क्या हुआ जब बच्चे ने कर डाली 700 रुपये में Thar खरीदने की डिमांड, आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब
Advertisement
trendingNow12026818

क्या हुआ जब बच्चे ने कर डाली 700 रुपये में Thar खरीदने की डिमांड, आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब

Mahindra Thar: महिंद्रा थार की शुरूआती कीमत 12 से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, ये एक बेहद लोकप्रिय एडवेंचर मशीन है लेकिन एक बच्चे ने इसे महज 700 रुपये में खरीदने की जिद कर डाली.  

क्या हुआ जब बच्चे ने कर डाली 700 रुपये में Thar खरीदने की डिमांड, आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब

Mahindra Thar: महिंद्रा थार भारत का एक लोकप्रिय एडवेंचर व्हीकल है जिसे हर कोई पसंद करता है. एडवेंचर के शौकीनों के बीच तो इसकी अच्छी खासी लोकप्रियता है. इसके दमदार डिजाइन और पावरफुल इंजन की बदौलत यह है उबड़ खाबड़, कंकड़ पत्थर या फिर कीचड़ वाले रास्तों पर मक्खन की तरह दौड़ सकती है. अगर बात करें इसकी असल कीमत की तो इसे तकरीबन 12 लाख से 15 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर खरीदा जा सकता है. यह कीमत आपको शायद थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन जिन्हें एडवेंचर पसंद होता है उनके लिए यह कीमत ज्यादा नहीं है क्योंकि भारत में मौजूद कुछ अन्य एडवेंचर वाहन काफी महंगे हैं. महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने (एक्स) ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जो बेहद ही मजेदार है जिसमें एक छोटा बच्चा अनोखी डिमांड करते हुए नजर आ रहा है. यह डिमांड इतनी मजेदार है कि आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इतना ही नहीं इस वीडियो पर आनंद महिंद्रा का जो जवाब है वह भी बेहद ही मजेदार है.

आखिर क्या कह रहा है वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा

असल में इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जो अपने पिता से बात करते हुए महिंद्रा थार को सिर्फ ₹700 में खरीदने की बात कर रहा है. इसमें वह अपने पिता को बता रहा है कि महिंद्रा थार सिर्फ ₹700 में खरीदी जा सकती है इस पर उसका पिता बोलता है कि इतने में कैसे महिंद्रा थार को खरीद सकते हैं तो यह बच्चा बोलता है कि महिंद्रा थार की यही कीमत है और आपके पर्स में इतने ही रुपए हैं ऐसे में हम शोरूम में जाकर या गाड़ी खरीद सकते हैं.

वीडियो पर क्या था आनंद महिंद्रा का जवाब

वीडियो पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा कि, "मेरे मित्र @soonitara ने मुझे यह कहते हुए भेजा, "मुझे चीकू बहुत पसंद है!" इसलिए मैंने इंस्टा (@cheekuthenoidakid) पर उनके कुछ पोस्ट देखे और अब मैं भी उनसे प्यार करता हूं. मेरी एकमात्र समस्या यह है कि अगर हमने उसके दावे को मान्य कर दिया और थार को 700 रुपये में बेच दिया, तो हम बहुत जल्द दिवालिया हो जाएंगे..."

Trending news