Best Scooter in India: जनवरी 2023 में टॉप 10 स्कूटर की बिक्री जनवरी 2022 की तुलना में 15.47 प्रतिशत ज्यादा हुई है. यहां हम आपको देश के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स (Best Selling Scooter) के बारे में बता रहे हैं.
Trending Photos
Top 5 Scooter Sales: जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स (Best Selling Bike) के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. बाइक्स की तरह स्कूटर्स की बिक्री भी देश में जमकर होती है. स्कूटर्स की सवारी में आपको बाइक से ज्यादा कंफर्ट और स्टोरेज भी मिलती है. जनवरी 2023 में टॉप 10 स्कूटर की बिक्री जनवरी 2022 की तुलना में 15.47 प्रतिशत ज्यादा हुई है. पिछले महीने कुल बिक्री 3,41,791 यूनिट रही. यहां हम आपको देश के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स (Best Selling Scooter) के बारे में बता रहे हैं.
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) पिछले महीने देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है. इसने बिक्री के मामले में कई बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया और यह हीरो स्प्लेंडर के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है.
जनवरी 2023 में एक्टिवा ने की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, इसके बावजूद स्कूटर की कुल बिक्री 1,30,001 यूनिट रही है. जबकि जनवरी 2022 में इसकी 1,43,234 यूनिट्स बिकी थी. यह लिस्ट का अकेला स्कूटर है, जिसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार करने में सक्षम रही.
बाकी स्कूटर्स का हाल
लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा, जिसकी बिक्री में 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है. पिछले महीने इसकी 43,476 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह तीसरे पायदान पर सुजुकी एक्सेस रहा है. जनवरी 2023 में एक्सेस की 45,497 यूनिट्स बिकी हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर TVS Ntorq रहा, जिसकी बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ हुई है. पिछले महीने इसकी 24,362 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह पांचवें पायदान पर Honda Dio रहा है. जनवरी 2023 में इसकी 18,752 यूनिट्स बिकी हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे