Tata-Hyundai देखती रह गईं, इस कंपनी ने बेच डाली सबसे ज्यादा कारें, बन गई नंबर वन
Advertisement

Tata-Hyundai देखती रह गईं, इस कंपनी ने बेच डाली सबसे ज्यादा कारें, बन गई नंबर वन

Car Sales: मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. फरवरी महीने में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 5 प्रतिशत बढ़ गई है.

Tata-Hyundai देखती रह गईं, इस कंपनी ने बेच डाली सबसे ज्यादा कारें, बन गई नंबर वन

Maruti Car Sales: फरवरी में कार बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. फरवरी महीने में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 5 प्रतिशत बढ़ गई है. कंपनी ने बीते महीने कुल 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की है. इससे एक साल पहले, फरवरी 2022 में कंपनी ने 1,64,056 वाहनों की बिक्री की थी.

बात घरेलू बिक्री की करें तो फरवरी में मारुति सुजुकी की थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 यूनिट रही थी. हालांकि फरवरी, 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया, जो एक साल पहले 24,021 यूनिट था. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी ईको वैन के लिए 10 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन पार किया है. इसके अलावा कंपनी को अपनी जिम्नी और फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए शानदार बुकिंग मिल रही है. 

मारुति सुजुकी की बिक्री फरवरी 2023
फरवरी 2023 में मिनी सेगमेंट, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, में बिक्री बढ़कर 21,875 यूनिट हो गई, जो फरवरी 2022 में बेची गई 19,691 यूनिट थी. कॉम्पैक्ट सेगमेंट (जिसमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर आदि शामिल हैं) में मॉडलों के लिए मांग में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने में इसकी बिक्री 79,898 यूनिट रही, जो फरवरी 2022 में 77,795 यूनिट बेची गई थी.

मारुति सियाज के मामले में गिरावट देखी गई. पिछले महीने इसकी सिर्फ 792 यूनिट बिकी है. मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में सियाज के लिए नए डुअल टोन कलर स्कीम और अपडेटेड फीचर्स के साथ नए अपडेट पेश किए हैं. यूटिलिटी व्हीकल (ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा) की बिक्री बढ़कर फरवरी 2023 में 33,550 यूनिट्स हो गई.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news