Kia Cars: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में बहुत तेजी के साथ अपने कारोबार का विस्तार किया है. किआ ने बीते 4 सालों में 6.5 लाख कारें बेची हैं. कंपनी ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत सेल्टोस एसयूवी लॉन्च करके की थी.
Trending Photos
Kia Car Sales: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में बहुत तेजी के साथ अपने कारोबार का विस्तार किया है. किआ ने बीते 4 सालों में 6.5 लाख कारें बेची हैं. कंपनी ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत सेल्टोस एसयूवी लॉन्च करके की थी. भारत में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है. सेल्टोस से शुरुआत करने के बाद कंपनी ने धीरे-धीरे अपना पोर्टफोलियो बढ़ा लिया है. अब कंपनी भारत में कुल पांच कारें- Seltos, Sonet, Carens, Carnival और EV6 बेचती है.
जनवरी में बेची 28,634 यूनिट
किआ इंडिया ने जनवरी में 28,634 यूनिट के साथ अपनी सबसे ज्यादा घरेलू मासिक बिक्री रिकॉर्ड की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (जनवरी) में कुल 19,319 यूनिट बेची थीं. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 48% से ज्यादा की बढ़त है. जनवरी 2023 में किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस रही, जिसके कुल 10,470 यूनिट बिकी हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सोनेट रही है, इसकी कुल 9,261 यूनिट बिकी हैं. इनके बाद कैरेंस की 7,900 यूनिट, कार्निवल की 1,003 यूनिट बिकी हैं.
बिक्री के बारे में टिप्पणी करते हु, किआ इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "साल 2022 को रिकॉर्ड हाई पर क्लोज करने के बाद हमने जनवरी में 28,634 यूनिट की बिक्री के साथ कैलेंडर ईयर 2023 की उत्साहजनक शुरुआत की है. यह हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को दर्शाता है और हम किआ के लिए अपने ग्राहकों के निरंतर प्यार और समर्थन के लिए उनके आभारी हैं."
किआ ने भारत में जनवरी तक सेल्टोस की कुल 3,52,433 यूनिट बेची हैं और सोनेट की कुल 2,13,112 यूनिट बेची हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर कैरेंस है, जिसकी कुल 70,656 यूनिट बेची हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं