Honda ने लॉन्च कर दी 125cc वाली सस्ती बाइक, कीमत बस 85 हजार, मार्केट में खूब डिमांड
Advertisement
trendingNow11634923

Honda ने लॉन्च कर दी 125cc वाली सस्ती बाइक, कीमत बस 85 हजार, मार्केट में खूब डिमांड

Honda 125cc Bike: बजाज पल्सर को टक्कर देने के लिए होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक SP125 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. बाइक की कीमत 85 हजार रुपये से शुरू होती है. इसे कुल 5 कलर ऑप्शन में लाया गया है. 

Honda ने लॉन्च कर दी 125cc वाली सस्ती बाइक, कीमत बस 85 हजार, मार्केट में खूब डिमांड

Honda SP 125 2023: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India ) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक SP125 को लॉन्च कर दिया है. इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,131 रुपये है और डिस्क वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. Honda SP125 को पांच कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. इसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और एक नया मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक शामिल है. होंडा SP125 अब OBD2 के अनुरूप है. 

बता दें कि होंडा SP 125 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर 125 के साथ रहता है. 125 सीसी इंजन ईएसपी, फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्टिंग प्रक्रिया के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ आता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. फ्यूल पंप को अब फ्यूल टैंक के बाहर फिट किया गया है ताकि इसे एक्सेस करना आसान हो और रखरखाव के समय का उपयोग किया जा सके.

ऐसे हैं फीचर्स
बाइक में एक फुली डिजिटल मीटर दिया गया है, जो एवरेज फ्यूल इकॉनमी, फ्यूल खत्म होने में किमी., रीयल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, ECO मोड, गियर पोजिशन और सर्विस रिमान्डर जैसी जानकारी दिखा सकता है. स्टेबिलिटी और ग्रिप लेवल में सुधार के लिए, होंडा ने पिछले टायर की चौड़ाई 100 मिमी तक बढ़ा दी है. अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच शामिल हैं. इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम है, साथ ही रियर सस्पेंशन, 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी मिलती है. .

2023 एसपी 125 के लॉन्च पर योगेश माथुर, ऑपरेटिंग ऑफिसर, सेल्स एंड मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, "HMSI में, हम हमेशा अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पार करने का प्रयास करते हैं. हमें विश्वास है कि नई SP 125 ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय पसंद बनी रहेगी."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news