Honda के एक फैसले ने मचाई Hero में खलबली, जल्दबाजी में लॉन्च करना पड़ेगा यह स्कूटर
Advertisement
trendingNow11539475

Honda के एक फैसले ने मचाई Hero में खलबली, जल्दबाजी में लॉन्च करना पड़ेगा यह स्कूटर

Hero new Scooter: जब स्कूटर की बात आती है तो होंडा प्रमुख ब्रांड है. ऐसे में हीरो भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. Hero Motorcorp भारत में 30 जनवरी को एक नया स्कूटर लॉन्च करेगी, जिसे Hero Xoom 110cc नाम दिया गया है. 

Honda के एक फैसले ने मचाई Hero में खलबली, जल्दबाजी में लॉन्च करना पड़ेगा यह स्कूटर

Hero Maestro Xoom 110: भारत के टू-व्हीलर बाजार में हीरो और होंडा के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन रहता है. होंडा सोमवार को अपने एक्टिवा स्कूटर का एक नया वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसके अलावा कंपनी 110सीसी सेगमेंट में Honda Dio स्कूटर की बिक्री भी करती है. कुल मिलाकर जब स्कूटर की बात आती है तो होंडा प्रमुख ब्रांड है. ऐसे में हीरो भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. Hero Motorcorp भारत में 30 जनवरी को एक नया स्कूटर लॉन्च करेगी, जिसे Hero Xoom 110cc नाम दिया गया है. 

जारी किया टीजर
कंपनी ने इस नए स्कूटर का टीजर भी जारी कर दिया है. Hero Xoom स्कूटर में स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है और इसका मुकाबला होंडा डियो के साथ रहेगा. इसमें फ्रंट फेसिया पर LED हेडलाइट्स, टेल लाइट्स में X डिजाइन, और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है. स्कूटर में यूएसबी फोन चार्जर की सुविधा भी होगी. 

इसमें स्विच गियर पर एक स्विचेबल i3S बटन मिलता है जो Maestro Edge 110 में नहीं था. यह कंपनी का फ्यूल-सेविंग स्टॉप/स्टार्ट फीचर है जो Maestro Edge 110 को छोड़कर हर दूसरे स्कूटर के साथ दिया जाता है. 

स्कूटर में ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, ब्लूटूथ नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और XTec कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. हालांकि स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर नहीं है, जो होंडा के स्कूटर में दिया गया है. 

इंजन और पावर 
इसमें वही 110.9cc इंजन दिया जाएगा जो Pleasure+ और Maestro Edge 110 में मिलता है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक विकल्प के तौर पर मिलेंगे. लोअर वेरियंट्स में स्टील व्हील्स और फ्रंट ड्रम ब्रेक्स ऑफर किए जाएंगे. यह निश्चित रूप से हीरो के 110cc स्कूटरों में सबसे महंगा होगा.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news