10 Seater Car: देश में 7 और 8 सीटर कारों को काफी डिमांड है. लेकिन अगर हम आपको बताएं की मार्केट में एक नई 10 सीटर कार आ गई है, तब शायद आप 7 या 8 सीटर को भूल जाएं.
Trending Photos
Force Citiline Price and Features: देश में 7 और 8 सीटर कारों को काफी डिमांड है. इन कारों का फायदा है कि इनमें आप बड़ी फैमिली को तो बैठा ही सकते हैं, साथ ही कमर्शियल यूज भी कर पाएंगे. मारुति से लेकर महिंद्रा और टोयोटा तक, इस सेगमेंट में अपनी कारों की बिक्री करती हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं की मार्केट में एक नई 10 सीटर कार आ गई है, तब शायद आप 7 या 8 सीटर को भूल जाएं. दरअसल, इंडियन ऑटो मेकर ब्रांड फोर्स मोटर्स (Force Motors) भारत में सिटीलाइन नाम से एक 10 सीटर कार को बेचती है. आइए जानते है इसकी डिटेल्स:
फोर्स सिटिलाइन की खासियत है कि इसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं. कार में सभी सीट्स फ्रंट फेसिंग हैं. जहां आम तौर पर 7 सीटर कारें 3 पंक्तियों वाली होती हैं, वहीं फोर्स सिटिलाइन में सीट्स के लिए 4 पंक्तियां दी गई हैं. जहां पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी में 3 लोग, तीसरी में 2 लोग और चौथी में 3 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी कीमत 17.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Forget 7-8 Seater Car. This Is Force Citiline with 10 Seater Option
price: Rs. 17.83 lakh (Ex-showroom, Delhi)
.
Diesel: 2596 cc, 91 HP Power, 250 Nm Torque,
63.5 litre Fuel Tank, 5-speed Manual Transmission, 3140 kg Gross Weight
.
.
.#ForceCitiline #ForceMotors #Citiline pic.twitter.com/Frmpsnu2DA— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) February 22, 2023
इंजन की बात करें तो इसमें 2596cc का इंजन मिलता है, जो 90hp और 250hp का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें सभी के लिए सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ लेगरूम, हेडरूम, एल्बोरूम और शोल्डर रूम मिलता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें लॉक होने वाला ग्लव बॉक्स, 4 एसी वेंट्स, और मैनुअल AC कंट्रोल्स दिए गए हैं. चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट और पावर स्टियरिंग दिया गया है. इसमें 4 पावर विंडोज मिल जाती हैं, जिसके कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं. खास बात है की 2nd row में भी 4 एसी वेंट्स दिए गए हैं. जो रूफ में माउंटेड हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे