Best-Selling Cars: 5.5 लाख की कार के आगे सब फेल, सबसे ज्यादा बिकी, माइलेज भी 34KM
Advertisement
trendingNow11766144

Best-Selling Cars: 5.5 लाख की कार के आगे सब फेल, सबसे ज्यादा बिकी, माइलेज भी 34KM

Car Sales: बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से पता चलता है कि इस बार कार बिक्री के मामले में कई बड़े उलटफेर हुए हैं. लिस्ट में 6 गाड़ियां मारुति सुजुकी की रहीं, जबकि टाटा मोटर्स और हुंडई की दो-दो कारें अपनी जगह बना पाई है.

 

Best-Selling Cars: 5.5 लाख की कार के आगे सब फेल, सबसे ज्यादा बिकी, माइलेज भी 34KM

Best Selling Car in June: जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट हमारे सामने हैं. बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से पता चलता है कि इस बार कार बिक्री के मामले में कई बड़े उलटफेर हुए हैं. लिस्ट में 6 गाड़ियां मारुति सुजुकी की रहीं, जबकि टाटा मोटर्स और हुंडई की दो-दो कारें अपनी जगह बना पाई है. 5.5 लाख रुपए की एक कार के आगे बाकी सभी गाड़ियां पिछड़ गई. टॉप 10 कारों की लिस्ट में Wagonr, Swift, Creta, Baleno, Nexon, Venue, Alto, Punch, Brezza, और Grand Vitara जैसी कारों ने अपनी जगह बनाई है. 

5.5 लाख की कार ने मचाया धमाल
मारुति सुजुकी वैगनआर जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है. इसने बिक्री के मामले में स्विफ्ट और बलेनो समेत बाकी सभी कारों को पछाड़ दिया. जून 2023 में वैगनआर की 17,481 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले यानी जून 2022 में वैगनआर की 19,190 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह वैगनआर की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट हुई है. 

कीमत और वेरिएंट
मारुति वैगनआर की कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. इसे कुल चार वेरिएंट: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है. कंपनी इसमें सीएनजी विकल्प भी ऑफर करती है. यह दो डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. 

इंजन और ट्रांसमिशन: 
मारुति वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm). इन इंजनों को या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 

Maruti Wagonr माइलेज
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर

1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर

1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg 

Trending news