Best Mileage Bikes: इन 3 बाइक्स को आंख बंद करके खरीद लीजिए, माइलेज में सबसे ऊपर, कीमत में कम
Advertisement
trendingNow11418776

Best Mileage Bikes: इन 3 बाइक्स को आंख बंद करके खरीद लीजिए, माइलेज में सबसे ऊपर, कीमत में कम

Best mileage bikes in india 2022: आज हम आपको बता रहे हैं कम बजट में आने वाली और सबसे ज्यादा माइलेज (Best Mileage Bikes) देने वाली 3 बाइक्स के बारे में. इनमें से किसी भी बाइक को खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा नहीं रहेगा. 

Best Mileage Bikes: इन 3 बाइक्स को आंख बंद करके खरीद लीजिए, माइलेज में सबसे ऊपर, कीमत में कम

Best Mileage Motorcycle Under 1 Lakh: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग गाड़ी की जगह बाइक का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बाइक का भी खर्चा कम नहीं होता. लेकिन क्या हो अगर आपकी बाइक 1 लीटर में ही पेट्रोल में 70KM से भी ज्यादा दौड़े. ऐसा बिलकुल संभव है. आज हम आपको बता रहे हैं कम बजट में आने वाली और सबसे ज्यादा माइलेज (Best Mileage Bikes) देने वाली 3 बाइक्स के बारे में. इनमें से किसी भी बाइक को खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा नहीं रहेगा. 

1. TVS Sport
टीवीएस स्पोर्ट सबसे ज्यादा माइलेज देती है. माइलेज के मामले में इस मोटरसाइकिल का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी आ चुका है. इस बाइक ने 110kmpl तक का माइलेज ऑफर किया है. बाइक की कीमत 61,577 रुपये से शुरू होती है. 

2. Bajaj Platina 100
बेस्ट माइलेज बाइक्स में दूसरे नंबर पर बजाज प्लेटिना 100 आती है. यह बाइक एक लीटर में 75Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. इस बाइक की कीमत 64,653 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 102cc का इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp पावर देता है. बाइक का वजन 117 Kg है. 

3. Bajaj CT 110
लिस्ट में तीसरी बाइक भी बजाज की ही है. बजाज सीटी 110 में 115.45 cc का इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ बाइक का माइलेज 70 kmpl का है. यह इंजन 8.44 bhp की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. बाइक की कीमत 66,718 रुपये है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news