7 Seater क्यों खरीदनी! सस्ते में मिल रही 10 सीटर कार, इसके आगे भूल जाएंगे Gurkha-Thar
Advertisement

7 Seater क्यों खरीदनी! सस्ते में मिल रही 10 सीटर कार, इसके आगे भूल जाएंगे Gurkha-Thar

10 Seater Car: आज हम आपको घरेलू कार निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) की एक कार के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि यह भारत की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार है. कार में ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं.

7 Seater क्यों खरीदनी! सस्ते में मिल रही 10 सीटर कार, इसके आगे भूल जाएंगे Gurkha-Thar

Force Citiline 10 Seater Car: देश में 7 सीटर कारों को जमकर खरीदा जाता है. बहुत से लोग 5 या 6 सीटर कारों से भी काम चलाते हैं. लेकिन जिनकी फैमिली ज्यादा ही बड़ी है, क्या उन्हें 2-2 कारें खरीदनी चाहिए? इसकी जरूरत नहीं है. आज हम आपको घरेलू कार निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) की 10 सीटर कार के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि यह भारत की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार है. इसे कंपनी कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लेकर आई है. इसे Force Citiline नाम दिया गया है. इस 10 सीटर कार में सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग, यानी आगे की तरफ फेस करने वाली हैं. इसके चलते आपको टैक्सी जैसी फील नहीं आने वाली. 

फोर्स गुरखा जैसा डिजाइन
फोर्स सिटिलाइन का डिजाइन कुछ ऐसा है कि आपको फोर्स गुरखा (Force Gurkha) की याद दिलाती है. कार में ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं, जिसके साथ यह 10 सीटर बन जाती है. इस मॉडल की ख़ासियत यह है कि इसमें चार पंक्तियां दी गई हैं जबकि आम तौर पर 7 सीटर कारें तीन पंक्तियों वाली होती हैं. पहली पंक्ति में दो लोग, दूसरी पंक्ति में तीन लोग, तीसरी पंक्ति में दो लोग और चौथी पंक्ति में तीन लोग सही से बैठ सकते हैं, इस कार की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम में 16.5 लाख रुपये है.

fallback

साइज और इंजन
Force Citiline एमयूवी की साइज काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और व्हीलबेस 3050 मिमी होता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191 मिमी है। इस एमयूवी का फ्रंट डिजाइन Tata Sumo की तरह लगता है। इसमें 2.6 लीटर का दमदार डीजल इंजन है. यह इंजन 91 हॉर्सपावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 3140 किलोग्राम का वजन है।

ऐसे हैं फीचर्स
Force Citiline में फीचर्स की भी कमी नहीं है. इसमें आपके कंफर्ट के लिए पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट दी गई हैं. सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. 

Trending news