Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 19 September 2022
Advertisement
trendingNow11358679

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 19 September 2022

Top 10 Religion And Astro News:  ऐस्‍ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इसमें षडाष्टक योग, पितृ पक्ष, शरद पूर्णिमा के उपाय आदि की खबरें शामिल हैं.

 

फाइल फोटो

 

1.  अगर घट रही हैं ऐसी घटनाएं तो दुख भरे समय का होगा नाश, हनुमान जी की जल्द मिलेगी कृपा Click Here To Read Full Story

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. सच्चे दिल और पूरी भक्ती से हनुमान जी की पूजा-उपासना से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन कई बार लोगों को ये नहीं पता चल पाता कि उनके अच्छे दिन आने वाले हैं. ऐसे में आज हम बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेत, जिनसे पता चलता है कि उन्हें हनुमान जी कृपा प्राप्त होने वाली है. 

2. वास्तु टिप्स: घर में इस जगह पर रखें ये फूल, आर्थिक संकट हो जाएंगे दूर, होगी धनवर्षा Click Here To Read Full Story

मान्यता है कि इस फूल में त्रिदेव वास करते हैं. यह फूल चमत्कारी गुण रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप यह फूल घर में रखते हैं तो आर्थिक परेशानी दूर होती है और धन की कमी कभी नहीं होती है.

3. पितृ पक्ष में खुले रहते हैं स्वर्ग के द्वार, मरने वाले को मिलता है मोक्ष? जानें सच Click Here To Read Full Story

अक्सर देखा जाता है कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के समय लोग देखते हैं कि दिन कैसा था. जानें वाले को स्वर्ग के द्वार खुले मिलेंगे या नहीं. पितृ पक्ष में किसी की मृत्यु शुभ होती है या अशुभ जानें. 

4. शरद पूर्णिमा कब है ? इन 5 उपायों को करने से घर में वास करेंगी धन की देवी लक्ष्मी जी Click Here To Read Full Story

हिंदू धर्म में हर तिथि का विशेष महत्व है. हर माह के आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि होती है. लेकिन शरद पूर्णिमा को साल की सबसे बड़ी पूर्णिमा तिथि माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 

5. श्राद्ध का आखिरी दिन है सर्व पितृ अमावस्या, इन चीजों के दान से जाग जाएगी सोई किस्मत Click Here To Read Full Story

इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सितंबर से हुी थी और 25 सितंबर सर्व पितृ अमावस्या के दिन इसका समापन होता है. अश्विन माह की अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या और महालया अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. पितरों के निमित्त इस दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण और पिंडदान आदि करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. 

6. कर्क राशि के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत, इस राशि वालों को खर्चे होंगे बेहिसाब Click Here To Read Full Story

वृश्चिक राशि के लोग यदि नशे का सेवन करते हैं तो बीमारियों को लेकर भी सजग रहें, क्योंकि नशा करने से कई बीमारियां घेरती हैं, जानें अपना राशिफल. 

7. भटकते पितरों के लिए श्राद्ध पक्ष की एकादशी को रखा जाता है इंदिरा एकादशी व्रत Click Here To Read Full Story

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी यानी इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) का व्रत रखने से भटकते हुए पितरों को गति मिलती है. उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

8. इन घरों में खुद चलकर आता है अपार धन, हमेशा रहता है मां लक्ष्‍मी का वास! Click Here To Read Full Story

मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना सभी की ख्‍वाहिश होती है, ताकि अपार धन-संपत्ति पा सकें. चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि मां लक्ष्‍मी को कैसे प्रसन्‍न किया जाए.

9. प्रदोष काल में इस तरह करें महादेव की महिमा का गुणगान, हर मनोकामना होगी पूर्ण Click Here To Read Full Story

शिव जी को सृष्टि का संहारक कहा जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव बहुत दयालु और कृपालु हैं. शिव पूजा के लिए प्रदोष काल का समय बेहद खास होता है. इस समय शिव जी की इस तरह पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. 

10. अगर ऐसी हो 'विवाह रेखा' तो अमीर घराने में होती हैं शादी, जल्दी से देखें अपना रेखाएं Click Here To Read Full Story

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वे अपने भविष्य के बारे में जान सके. आज हम हाथ में विवाह रेखा के बारे में जानेंगें. हथेली में कैसी विवाह रेखा से उसे कैसा घराना मिलता है और शादी के बाद की लाइफ के बारे में जानें. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news