Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 21 September 2022
Advertisement

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 21 September 2022

Zee News Select:  ऐस्‍ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें श्राद्ध पक्ष से लेकर राशिफल, पंचांग, ज्योतिष टिप्स और पंचांग की खबरें शामिल हैं.

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 21 September 2022

1- Lord Vishnu Puja: गुरुवार को कभी भी कर लें ये काम, बेहिसाब बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जीवन में नहीं होगी कोई कमी Click Here To Read Full Story
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा की परंपरा है. कहते हैं कि सच्चे दिल से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपासना करने से श्री हरि की कृपा बरसती है. साथ ही, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है कि मंत्रों में बहुत ताकत होती है. अपनी किसी भी मनोतामना पूर्ति के लिए मंत्रों का जाप सर्वोत्तम बताया गया है. 

2- Pitru Paksha: श्राद्ध पक्ष में नहीं किया कुछ कर्म तो करें ये उपाय, पितरों को खुश करने का है आखिरी मौका Click Here To Read Full Story
11 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो चुके हैं और यह 25 सितंबर तक चलेंगे. यदि अभी तक आपने पितृ पक्ष में कुछ भी नहीं किया है तो इन उपायों को अवश्य ही कर लें. पितृ दोष का निवारण करते हुए पितरों को खुश करने का यह आखिरी मौका है. अब अगले साल ही यह अवसर मिल सकेगा, क्योंकि पितृ यानी श्राद्ध पक्ष प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में कृष्ण पक्ष  में प्रतिपदा से प्रारंभ होकर अमावस्या के दिन पितृ विसर्जन के साथ पूर्ण होता है.

3- Horoscope Today: इन राशियों के लिए खुलेगा आज किस्मत का ताला, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल Click Here To Read Full Story
गुरुवार को कन्या राशि के लोगों को प्रमोशन के रूप में खुशखबरी मिलेगी, किंतु साथ में तबादले का फरमान भी मिलेगा. वहीं, मीन राशि के युवा अपने दिमाग को बिल्कुल अलर्ट रखें और किसी भी मामले में जो भी फैसला लें सोच-समझकर ही आगे बढ़ें.

4- Astrology: पति और सुसराल पर पूरा कंट्रोल रखती हैं इस राशि की लड़कियां , होती हैं निडर और दबंग Click Here To Read Full Story
हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि उसके जीवन में क्या होने वाला है. इसके अलावा, अपने वैवाहिक जीवन, करियर और आर्थिक स्थिति के बारे में भी सभी जानना चाहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की राशि से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य आदि को बहुत आसानी से जाना जा सकता है. हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि उसका लाइफ पार्टनर कैसा होगा. वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा. शादी के बाद परिवार के साथ रिश्ते कैसे रहेंगे आदि. आज हम जानेंगे ऐसी ही लड़कियों के बारे में जो जन्म से ही निडर और दबंग किस्म की होती हैं. ये लड़कियां शादी के बाद पति और ससुराल वालों पर कंट्रोल रखती हैं. 

5- Dream Meaning: सपनों में इनमें से किसी एक चीज का भी दिखना माना जाता है शुभ, कुबेर देव बरसाएंगे जमकर पैसा Click Here To Read Full Story
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखने वाली चीजों का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है. कई बार सपने व्यक्ति को भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर भी सचेत करते हैं. कई बार ये सपने अच्छे होते हैं, तो कई बार डरावने. आज हम जानेंगे ऐसे सपनों के बारे में जो भविष्य में मां लक्ष्मी की कृपा होने के संकेत देते हैं. 

6- Astrology: मोक्ष प्राप्ति और यमदंड से बचने के लिए मरने से पहले व्यक्ति के मुंह में रख दें इनमें से कोई एक चीज Click Here To Read Full Story
हर व्यक्ति जो आया है, उसे जाना है. ये ही जीवन का सच है. जन्म लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है. हर व्यक्ति को अपने इस शरीर को छोड़कर अवश्य जाना ही पड़ेगा. हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अुसार मनुष्य धर्म का आखिरी उद्देश्य मोक्ष की प्राप्ति है. इसके लिए शास्त्रों में कई चीजों का जिक्र किया गया है. जन्म की तरह मृत्यु को लेकर भी कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. इनमें से एक मान्यता है कि मरने वाले व्यक्ति के मुंह में अगर तुलसी, गंगाजल या सोना आदि रख दिया जाए, तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई. 

7- Sri Yantra: घर ले आएं मां लक्ष्मी की ये चीज, बनी रहेगी हमेशा बरकत; पैसों की नहीं होगी कभी तंगी Click Here To Read Full Story
हर इंसान की तमन्ना होती है कि उसे जिंदगी में कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए वह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. मां लक्ष्मी को पूजा-पाठ के अलावा एक और चीज से प्रसन्न किया जा सकता है. इसका नाम श्रीयंत्र है. श्रीयंत्र को सभी यंत्रों का राजा माना जाता है. घर में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए इस यंत्र की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी का यह यंत्र इंसान को धनवान बनाता है. इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली यंत्र माना जाता है. 

8- Mahalaya Amavasya: तीन दिन बाद इन राशियों का खुलने वाला है भाग्य, चार ग्रहों से बन रहा है शुभ योग Click Here To Read Full Story
महालया अमावस्या 25 अक्टूबर यानी कि रविवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन चार ग्रहों से शुभ योग का निर्माण हो रहा है. चंद्रमा इस दिन सिंह राशि से कन्या में आएंगे. इससे कन्या राशि में चार ग्रहों का शुभ संयोग बनेगा. इस संयोग में बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग भी शामिल होगा. वैसे तो इस संयोग का प्रभाव हर राशि पर पड़ेगा, लेकिन खासकर 5 राशियों के लिए यह योग सुखद परिणाम लेकर आएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से हैं, वे राशियां.

9- Chhath Puja 2022: इस बार कब है छठ पर्व? नहाय खाय से होगी शुरुआत; जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय Click Here To Read Full Story
भारत के कई हिस्सों में छठ पूजा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल छठ पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और सप्तमी तिथि पर इसका समापन किया जाता है. बता दें कि छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है. 28 अक्टूबर को नहाय खास से पर्व की शुरुआत होगी और 31 अक्टूबर को इसका समापन उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया जाएगा. 

10- Chanakya Niti: जीवन में पाना चाहते हैं तरक्की और रहना चाहते हैं सुखी, ऐसे लोगों से रहें दूर Click Here To Read Full Story
आचार्य चाणक्य को भारत के इतिहास का सबसे कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ इंसान माना जाता है. उनकी बातें जितनी प्राचीन भारत में महत्वपूर्ण थीं. आज के लोगों के जीवन में भी उतनी ही चरितार्थ होती है. उनकी कही बातों को अनुसरण कर चंद्रगुप्त मौर्य सिंहासन पर बैठे थे. कुटिल राजनीति के विद्वान होने के कारण ही, इन्हें 'कौटिल्य' नाम से भी जाना जाता है. आचार्य चाणक्य ने इंसान के जीवन को लेकर कई बातें अर्थशास्त्र, लघु चाणक्य, वृद्ध चाणक्य, चाणक्य-नीति शास्त्र लिखी थीं. उनकी बातों का इंसान आज भी अनुसरण करें तो इंसान सुखी जीवन जीएगा और उसको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news