Vastu Tips: बढ़ते कर्ज से मिलेगा झटपट छुटकारा, अपनाएं वास्तु शास्त्र के ये पावरफुल उपाय
Advertisement
trendingNow11876991

Vastu Tips: बढ़ते कर्ज से मिलेगा झटपट छुटकारा, अपनाएं वास्तु शास्त्र के ये पावरफुल उपाय

Vastu for Debt: इंसान कई कारणों से कर्ज लेता है, फिर धीरे-धीरे उसमें डूबता चले जाता है. इनसे मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं. 

 

वास्तु टिप्स

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय: हर इंसान की तमन्ना होती है कि उसके पास भरपूर पैसा हो, जिससे वह खुद की और अपने परिवार की हर जरूरतों को पूरा कर सके. हालांकि, कई बार इंसान के जिंदगी में इतने मुश्किल हालात आ जाते हैं कि उसको कर्ज लेना पड़ता है. ये कर्ज समय से न चुका पाने की स्थिति में बढ़ता चले जाता है. इसके पीछे की वजह घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में आज के लेख के माध्यम से आपको वास्तु शास्त्र के कुछ अचूक उपायों के बारे में बताएंगे, जिसको करने से कर्ज से मुक्ति पाने में मदद मिलती है.

शौचालय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शौचालय को कभी घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में न बनाएं. इससे इंसान पर कर्ज चढ़े रहता है. ऐसे में कोशिश ये करें कि घर में इस दिशा की तरफ कभी टायलेट या शौचालय न बनाएं.

कांच

कांच को वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि घर में कांच लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है, लेकिन कांच लगाते समय दिशा का ध्यान रखें. इसे घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए. हालांकि, कांच लगाते समय ये ध्यान रखें कि यह लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का ना हो.

दरवाजा

अगर आपने कर्ज लिया है और इसे जल्द उतारना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, रकम मंगलवार को ही वापस करना चाहिए. ऐसा करने से कर्ज जल्द उतरने में मदद मिलती है. जब आप घर बनवाने जा रहे हों या घर को रेनोवेट कराने जा रहे हो तो मुख्य दरवाजे के पास एक छोटा सा दरवाजा भी बनाना चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है और घर में लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है.

धन रखने की सही जगह

घर या दुकान में धन को हमेशा उत्तर दिशा की तरफ रखना चाहिए. ऐसा करने से जहां एक तरफ कर्ज से तो मुक्ति मिलती ही है. वहीं, इंसान के लिए आय के नए स्रोत भी खुलते हैं और धन का आगमन होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news