Trending Photos
Surya Grahan Effect 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण दिवाली से पहले 24 अक्टूबर के दिन लगने जा रहा है. बता दें कि भारतीय समय के अनुसार ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. ऐसे में ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. अक्टूबर में लगने वाला सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होने वाला है. ऐसे में इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खतरनाक रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.इस अवधि में बिजनेस में हानि हो सकती है. नौकरी पर संकट आ सकता है. वहीं, करीबियों से धोखा मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर मानसिक पीड़ा देखने को मिलेगी. निवेश से नुकसान हो सकता है, ऐसे में धन निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें.
वृषभ राशि
बता दें कि साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. इस दौरान सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आर्थिक नुकसान हो सकता है. बिजनेस में धन हानि के योग बनते दिख रहे हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने की संभावना है, जिससे आपको तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में रुकावट आएगी. नौकरी में कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है. कहीं पर धन निवेश करने से परहेज करें वरना मुश्किल में फंस सकते हैं.
सिंह राशि
बता दें कि सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए भी शुभ नहीं माना जा रहा है. इस अवधि में जातकों को अनावश्यक खर्च बढ़ेगा और मानसिक तनाव रहेगा. वैवाहिक जीवन में पार्टनर से विवाद हो सकता है. धन निवेश करने से बचें. इतना ही नहीं, लेन-देन में भी सावधानी बरतनी होगी.
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 अक्टूबर 2023 को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए अशुभ है. इस अवधि में लव पार्टनर और पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. इस दौरान दोस्तों से भी सावधान रहने की जरूरत है. विवादों से बचें. नौकरी में आर्थिक नुकसान हो सकता है. वहीं, बिजनेस में भी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मानसिक विकार उत्पन्न करेगा. ये राशि के लोग इस काल में तनाव महसूस करेंगे. बिजनेस में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. वैवाहिक जीवन पर भी इस समय संकट मंडराएगा. नौकरी पेशा लोगों को भी खास सर्तक रहने की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)