Sun Transit in Virgo: ग्रहों के राजा सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने हर राशि पर अपना प्रभाव डालना शुरु कर दिया है. कारोबार के हिसाब से 12 राशियों का आगामी एक महीना कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.
Trending Photos
Sun Transit Effect: 17 सितंबर सूर्य अपनी सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं और यहां पर वह अक्टूबर माह की 17 तारीख की रात्रि तक विराजमान रहने वाले हैं. कन्या में आते ही सूर्य देव मेष, वृष और मिथुन राशि के कारोबारियों पर क्या प्रभाव डालने वाले हैं. आइए इसको समझते हैं.
मेष राशि
मेष राशि के व्यापारियों को इस दौरान एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि कोई सरकारी ऋण नहीं लेना चाहिए, भले ही आपको बिजनेस के लिए पूंजी की जरूरत हो और किसी सरकारी विभाग से ऑफर मिले. इसके साथ ही यदि आपके ऊपर कोई लोन चल रहा है तो उसे भी आप समय से पूरा करने की कोशिश करें. व्यापारी यदि किसी तरह की जमीन खरीद में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्हें इस काम के लिए भी अभी रुक जाना चाहिए, पैसा फंसने की आशंका है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उन्हें आने वाले दिनों में पार्टनर के भाग्य से लाभ मिलेगा, तब तक आपको धैर्य बनाकर रखना होगा.
वृष राशि
वृष राशि वाले कारोबारियों के लिए यह समय मानसिक रूप से काफी ऊर्जावान रहने वाला है. ऐसे में आपके द्वारा लिए गए व्यापारिक निर्णय सही साबित होंगे. यदि आपका व्यापार पैतृक है तो आने वाले एक माह आपको पिता व पिता तुल्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन लेना चाहिए. ऐसा करने से बिजनेस को आप और भी ऊंचाई पर ले जा सकेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के व्यापारियों के जो सरकारी कामकाज अभी किन्हीं कारणों से अटके हुए हैं, उसे 30 सितंबर तक पूरा करने पर जोर देना चाहिए. कारोबारियों को ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए. आपके प्रतिष्ठान पर आने के बाद यदि कोई ग्राहक आपसे आपके माल की कोई शिकायत करे तो उसकी बात ध्यान से सुनें और उससे विवाद न करें. यदि आप ठेकेदारी करते हैं और सरकार की किसी योजना में भाग लेना चाहते हैं तो टेंडर भर सकते हैं.
Lucky Things: इन 5 चीजों में होता है चुंबकीय गुण, घर में रखने से खिंचा चला आता है पैसा |
रात में दिखे ये सपने तो मां लक्ष्मी कर देती हैं पैसों से मालामाल |