48 घंटे में होगा इन राशि वालों का भाग्‍योदय, अस्‍त शुक्र लुटाएंगे दौलत, भर देंगे तिजोरी!
Advertisement
trendingNow11805469

48 घंटे में होगा इन राशि वालों का भाग्‍योदय, अस्‍त शुक्र लुटाएंगे दौलत, भर देंगे तिजोरी!

Shukra Ast 2023 in Singh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 4 अगस्‍त 2023 से शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहे हैं. शुक्र धन-विलासिता, प्रेम-रोमांस देने वाले ग्रह हैं. शुक्र का अस्‍त होना बड़ा असर डालेगा.

48 घंटे में होगा इन राशि वालों का भाग्‍योदय, अस्‍त शुक्र लुटाएंगे दौलत, भर देंगे तिजोरी!

Venus Combust 2023 Impact: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करता है, चाल में बदलाव करता है, साथ ही अस्त और उदय होता है. ग्रह गोचर से लेकर ग्रह की स्थिति में आने वाले हर बदलाव का असर सभी राशि वाले लोगों पर पड़ता है. शुक्र ग्रह धन-विलासिता, भौतिक सुख, प्रेम, रोमांस, आकर्षण के कारक ग्रह हैं. जब भी शुक्र ग्रह गोचर करते हैं या अस्‍त होते हैं तो लोगों के जीवन के इन क्षेत्रों पर बड़ा असर होता है. आने वाले 4 अगस्‍त 2023 को शुक्र ग्रह अस्‍त होने वाले हैं. 

सूर्य की राशि सिंह में अस्‍त होंगे शुक्र 

शुक्र ग्रह इस समय सूर्य की राशि सिंह में हैं और सिंह राशि में ही अस्‍त होंगे. शुक्र का सिंह राशि में अस्‍त होना सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए अस्‍त शुक्र बहुत लाभ देंगे. आइए जानते हैं कि वे कौन सी  राशियां हैं. 

वृषभ राशि : शुक्र ग्रह का अस्‍त होना वृषभ राशि के जातकों को शुभ फल ही देगा. वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और वे उन्‍हें शुभ फल देंगे. ये जातक लग्‍जरी चीजों, कपड़ों, गहनों आदि की खरीदी कर सकते हैं. आपके जीवन में प्रेम बढ़ेगा. आपके व्‍यक्तित्‍व का आकर्षण बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. पैसों की तंगी समाप्‍त होगी. सिंगल जातकों के डबल होने का समय आ गया है. 

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को यह समय पद, प्रतिष्‍ठा और मान-सम्‍मान दिलाएगा. रुका हुआ धन मिलेगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. आपको निवेश से लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. यदि आप खर्च पर नियंत्रण रख पाए तो बड़ी बचत करने में सफल रहेंगे. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. पार्टनर से रिश्‍ता मजबूत होगा. 

कर्क राशि : शुक्र ग्रह का अस्त होना कर्क राशि के जातकों को लाभ देगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. आपकी योजनाएं सफल होंगी. पार्टनरशिप में किए जा रहे काम पूरे होंगे. निवेश से लाभ होगा. आय बढ़ेगी. शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशहाली और प्रेम बढ़ेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news