Mangal Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल, सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल का राशि परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है.
Trending Photos
Mangal ka rashi parivartan 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, पराक्रम, भूमि और विवाह का कारक बताया गया है. यदि कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति आलसी, डरपोक हो सकता है, उसके विवाह में समस्याएं आ सकती हैं. वहीं शुभ मंगल जातक को निडर, साहसी, जमीनों का मालिक बनाता है. आने वाली 7 जुलाई को मंगल गोचर करने जा रहे हैं. 7 जुलाई 2023 को मंगल राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन को प्रभावित करेगा. यह असर शुभ या अशुभ हो सकता है. वहीं ज्योतिष की नजर से देखें तो 7 जुलाई को हो रहा मंगल गोचर कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छे नतीजे लेकर आएगा.
मंगल गोचर से इन राशि वालों के जीवन में होगा मंगल ही मंगल
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बहुत लाभ देगा. आप वो वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने में सफल रहेंगे, जिसकी योजना आप लंबे समय से बना रहे थे. जीवन आरामदायी रहेगा. अचानक कहीं से मिला ढेर सारा पैसा आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल लाएगा.
सिंह राशि- मंगल गोचर करके सिंह राशि में ही प्रवेश करेंगे और शुभ फल् देंगे. आप ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे. आप जो काम हाथ में लेंगे, उसे पूरा करेंगे. किस्मत का साथ मिलेगा. भूमि, भवन और धन के मामले में लाभ हो सकता है. अचानक मिला पैसा आपकी बचत में वृद्धि करेगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों को मंगल का गोचर बहुत लाभ देगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लंबे समय से रुके हुए काम अचानक बनने लगेंगे. आपके प्रयास रंग लाएंगे. घर में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन भी हो सकता है. विदेश से पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है.
वृश्चिक राशि- मंगल का गोचर वृश्चिक राशि वालों को करियर में लाभ दे सकता है. आपको प्रगति और पैसा मिल सकता है. बेरोजगार लोगों को नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. कारोबार में लाभ हो सकता है. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)