Guru Pushya Yog 2023: सभी योगों का राजा है गुरु पुष्य योग, बन जाते हैं अटके काम; आप भी इस दिन शुरू कर लें नए कार्य
Advertisement
trendingNow11666672

Guru Pushya Yog 2023: सभी योगों का राजा है गुरु पुष्य योग, बन जाते हैं अटके काम; आप भी इस दिन शुरू कर लें नए कार्य

Guru Pushya Yog April 2023: गुरु पुष्य योग पर क्या करें , क्या ना करें, किन चीजों की खरीदारी इस दिन शुभ मानी जाती है. आइये जानते हैं गुरु पुष्य योग की डेट और खरीदारी के शुभ मुहूर्त के बारे में.

Guru Pushya Yog 2023: सभी योगों का राजा है गुरु पुष्य योग, बन जाते हैं अटके काम; आप भी इस दिन शुरू कर लें नए कार्य

Guru Nakshatra Pushya Yog 2023: वैदिक शास्त्रों में कहा गया है कि जिस तरह जंगल का राजा शेर होता है, उसी तरह सभी योगों में गुरु पुष्य योग प्रधान माना जाता है. कहते हैं कि इस शुभ योग में किए जाने वाले सभी कार्य सफल होते हैं. यही वजह है कि सभी लोग अपने नए कार्य का श्रीगणेश इसी गुरु पुष्य योग में करना शुभ मानते हैं. नई नौकरी या कारोबार शुरू करने के साथ ही लोग नया वाहन, संपत्ति या निवेश शुरू करने के लिए भी इसी शुभ योग में अंजाम देते हैं. 

बहुत शक्तिशाली होता है योग

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक ग्रहों की विपरीत दशा होने के बावजूद गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog 2023) बहुत शक्तिशाली माना जाता है. इसके प्रभाव में आकर सभी बुरे प्रभाव अपने आप दूर हो जाते हैं. इस पुष्य नक्षत्र की अनुकंपा है, जो अशुभ घड़ी को भी शुभ घड़ी में परिवर्तित कर देती है. हालांकि ऐसी भी मान्यता है कि इस योग में विवाह जैसा शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. शास्त्रो में वर्णित एक श्राप के अनुसार इस दिन किया हुआ विवाह कभी भी सफलतापूर्वक नहीं चल सकता. 

इसी दिन हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म

पुराणों के मुताबिक इसी गुरु पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Yog 2023) में धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. जब पुष्य नक्षत्र गुरुवार को पड़ता है तो उसे गुरु पुष्यामृत योग कहते हैं. वहीं जब पुष्य नक्षत्र योग रविवार के दिन पड़ता है तो उसे रवि पुष्यामृत योग कहते हैं. शास्त्रों में इन दोनों ही योगों को धनतेरस और चैत्र प्रतिपदा के समान शुभ माना गया है. 

अप्रैल में इस दिन होगा गुरु पुष्य योग

इस बार का गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog 2023) 27 अप्रैल 2023 गुरुवार को सुबह 7 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. इस दिन सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे. वहीं चंद्रमा कर्क राशि में और शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन कुछ कार्यों को करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि उन कार्यों को करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. 

इस दिन कर सकते हैं ये शुभ कार्य

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस दिन आप कोई जरूरी डील को अंजाम दे सकते हैं. आप अपनी नई दुकान या ऑफिस का उद्घाटन कर सकते हैं. इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है. आप गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog 2023) वाले दिन नए घर में ग्रह प्रवेश कर शिफ्ट हो सकते हैं. आप इस दिन जमीन या नया वाहन खरीद सकते हैं. आप इस दिन नए मकान का निर्माण शुरू कर सकते हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news