Jammu में रहस्यमय चीज ले रही लोगों की जान, 16 की हो चुकी है मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2605438

Jammu में रहस्यमय चीज ले रही लोगों की जान, 16 की हो चुकी है मौत

Jammu News: जम्मू-कश्मीर में लोगों की रहस्यमत तरीकों से मौत हो रही है, अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत हुई है.

Jammu में रहस्यमय चीज ले रही लोगों की जान, 16 की हो चुकी है मौत

Jammu News: जम्मू डिविजन के एक छोटे से गांव में रहस्यमयी बीमारी ने 16 लोगों की जान ले ली है. इन मौतों से अधिकारी हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह मौतें कैसे हुई हैं. पहली मौत के दो महीने बाद भी इसकी वजह के बारे में भी कुछ नहीं पता लग पाया है.

मरने वाले कौन लोग हैं

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने  सूत्रों के हवाले से बताया है कि जट्टी बेगम (60) नाम की एक बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को अज्ञात वजहों से से मौत हो गई है. वहीं उसके पति मोहम्मद यूसुफ की तीन दिन पहले एक अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके अलावा एक दूसरी लड़की अब भी अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव के हैं, जहां पिछले साल दिसंबर से तीन परिवारों के 16 सदस्यों की मौत हो चुकी है. इनमें सात की मौत रविवार से अब तक हुई है.

अधिकारियों ने घरों को किया सील

अधिकारियों ने मुतास्सिर इलाके के तीन घरों को सील कर दिया है जबकि उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. ऑफिसर्स ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया है. 

एसआईटी का किया गया गठन

इस बीच, बुधल के पुलिस अधीक्षक (अभियान) वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय की एसआईटी का गठन किया गया है, जो मौत के मामलों की जांच करेगी. वहीं इलाके में पुलिस को भी तैनात किया गया है.

एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद असलम की 15 साल की बेटी यासमीन कौसर की हालत गंभीर बनी हुई है और वह जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रही है. एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से पांच की मौत हो गई है. मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा,"हालात पर सभी पहलुओं से नजर रखी जा रही है. इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए कई स्वास्थ्य एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं."

किस तरह हो रही हैं मौतें

उन्होंने कहा, "अब तक वायरल, जीवाणु जनित या फंगल संक्रमण का कोई सबूत नहीं मिला है. कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. किसी भी मुमकिन आपराधिक पहलू की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है." 

डुल्लू ने हेल्थ इमरजेंसी की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इलाके में केवल तीन परिवार ही प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता फज़ल, मोहम्मद रफ़ीक और मोहम्मद असलम के परिवारों के जरिए खाए गए सभी खाद्य पदार्थों और दवाओं की जांच की जा रही है और नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

Trending news