Gaza News: होस्टेज डील पर जल्द लगेगी मुहर, नेतन्याहू कर रहे हैं कैबिनेट चर्चा की सदारत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2605503

Gaza News: होस्टेज डील पर जल्द लगेगी मुहर, नेतन्याहू कर रहे हैं कैबिनेट चर्चा की सदारत

Gaza Hostage Deal: गाजा मेंजल्द ही होस्टेज डील होने वाली है. नेतन्याहू कैबिनेट चर्चा में इसकी सदारत कर रहे हैं. बता दें, रविवार से गाजा में सीजफायर होना है.

Gaza News: होस्टेज डील पर जल्द लगेगी मुहर, नेतन्याहू कर रहे हैं कैबिनेट चर्चा की सदारत

Gaza Hostage Deal: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मौजूदा वक्त में राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट चर्चा की सदारत कर रहे हैं, जो शुक्रवार दोपहर को जेरूसलम में शुरू हुई थी. यह चर्चा उनके ऑफिस के जरिए इस बात की पुष्टि किए जाने के कुछ घंटों बाद हुई जिसमें उन्होंने सीजफायर समझौते का जिक्र किया था.

नेतन्याहू ने किया ट्वीट

नेतन्याहू ने ट्वीट किया,"राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट चर्चा यरुशलम में प्रधानमंत्री ऑफिस में शुरू हुई. इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सदारत में समझौते के सीजफायर समझौते के इंप्लीमेंटेशन का आकलन किया गया, इस दौरान दोहा से लौटी टीम भी मौके पर मौजूद थी."

नेतन्याहू को जब वार्ता दल ने जानकारी दी कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है, तो उन्होंने तुरन्त राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने का आदेश दिया है. इसके बाद सरकार इस डील को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी. नेतन्याहू ने वार्ता टीम और उनकी सहायता करने वाले सभी लोगों की सराहना की है.

सभी बंधकों को लाया जाएगा वापस

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए दिन में जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने अपहरण हुए लोगों के इजरायल लौटने पर उन्हें अपने में समाहित करने की तैयारियों में समन्वय स्थापित करने के लिए बंदी एवं लापता व्यक्तियों के समन्वयक को निर्देश दिया है." नेतन्याहू के जरिए दिए गए बयान में कहा गया है कि इजरायल युद्ध के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें हमारे सभी बंधकों - जीवित और मृत दोनों - की वापसी भी शामिल है.

इसके साथ ही स्टेटमेंट में कहा गया है,"कैबिनेट और सरकार की मंजूरी और समझौते के प्रभावी होने के अधीन, बंधकों की रिहाई योजनाबद्ध रूपरेखा के मुताबिक हो सकती है, जिसके अनुसार बंधकों को रविवार तक रिहा कर दिया जाएगा."

Trending news