Aligarh News: AMU के पास शिव मंदिर का दावा; हिन्दू संगठनों ने दी खुली धमकी!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2605713

Aligarh News: AMU के पास शिव मंदिर का दावा; हिन्दू संगठनों ने दी खुली धमकी!

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास शिव मंदिर होने का दावा किया गया है. हिंदू संगठनों ने प्राशासन को खुलेआम धमकी देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है.

Aligarh News:  AMU के पास शिव मंदिर का दावा; हिन्दू संगठनों ने दी खुली धमकी!

Aligarh News: अलीगढ़ में मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पास मौजूद एक ‘शिव मंदिर’ विवाद का बायस बन गया है. इस मंदिर को लेकर प्रशासन को भगवा नेताओं ने अल्टीमेटम दिया है. नेताओं का कहना है कि इस मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाए और इसे उन्हें सौंपा जाए. इसके लिए एक हफ्ते का वक्त दिा गया है.

भगवा नेताओं की खुलेआम वॉर्निंग

डेकन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू संगठनों और करणी सेना के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शिव मंदिर तक मार्च करने की कोशिश की, जो एएमयू के पास शमशाद मार्केट में मौजूद है, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. क्योंकि भगवा कार्यकर्ता मंदिर तक मार्च करने पर अड़े रहे, पुलिस उनके नेताओं को वरिष्ठ अधिकारियों के पास ले गई, जिन्होंने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे मान गए.

क्या बोले करणी सेना के चीफ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना की राज्य यूनिट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा,"हमने जिला अधिकारियों को मंदिर के आसपास से सभी अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है, जिसके बाद हम मंदिर ले लेंगे."

अभिषेक खंडेलवाल नाम के शख्स का बड़ा दावा

अभिषेक खंडेलवाल नाम के एक शख्स ने दावा किया कि उनके पूर्वजों ने करीब 125 साल पहले मंदिर और धर्मशाला की तामीर की थी. उन्होंने कहा,''मंदिर और धर्मशाला की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया, जिसकी वजह से भक्त मंदिर नहीं जा पाते हैं." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर के पास एक पुराना कुआं ा जिसे कवर कर लिया गया है.

क्या हटाया जाएगा अतिक्रमण?

अतिरिक्त नगर आयुक्त वीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी. उन्होंने कहा, ''वहां जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा....समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

Trending news