Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2591409
photoDetails0hindi

इस मुस्लिम देश में हैं दुनिया की सबसे हसीन औरतें; पुरुष पसंद आते ही करती हैं ये काम

Muslim Country with Most beautiful women: एक ऐसा मुस्लिम देश जहां दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतें रहती हैं. इन औरतों के सामने दुनिया भर की टॉप मॉडल्स भी पानी भरे. आज हम आपको तस्वीरों के साथ इनके बारे में बताने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

 

1/7

इस मुस्लिम देश में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं बसती हैं, जिन्हें देखकर अच्छी-अच्छी मॉडल्स को शर्म आ जाती है.

2/7

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के कलाश की जो अफगानिस्तान के एकदम करीब है.

3/7

इन महिलाओं को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं माना जाता है. दावा किया जाता है कि यह महिला 65 साल की उम्र तक मां बन सकती हैं.

4/7

सोशल मीडिया पर अकसर कलाश की महिलाओं की वीडियो वायरल होती रहती है.

5/7

इस जगह के लोग प्रचीन धर्म को मानते हैं, जो हिंदू धर्म से मिलता जुलता है. 

6/7

यह लोग इस घाटी में सदियों से रह रहे हैं. यह लोग शादी के लिए एकदम खुले हुए हैं.

7/7

यहां चेमॉस त्योहार में लड़की की पसंद होती है वह किसी के साथ भी चली जाए. उसके माता-पिता इस पर कोई आपत्ति नहीं जताते हैं.