Saudi Arabia: सऊदी अरब ने सलमा अल-शहाब की सजा को 27 साल से घटाकर 4 साल कर दिया और बाकि सजा को रद्द कर दिया. उन्हें 2021 में गिरफ्तार किया गया था.
Trending Photos
Saudi Arabia: सऊदी अरब की एक अदालत ने सलमा अल-शहाब की सजा को 27 वर्ष से घटाकर चार साल कर दिया है. इसके साथ ही चार सालों की अतिरिक्त सजा निलंबित कर दी है. सलमा एक वुमेन राइट एक्टिविस्ट हैं. जिन्होंने एक छोटी सी गलती की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक लंबी सजा सुनाई थी.
इस फैसले का ऐलान हाल ही में मानवाधिकार संगठनों के जरिए किया गया, जिनमें यूके स्थित ALQST, जिनेवा स्थित MENA राइट्स ग्रुप, डेमोक्रेसी फॉर द अरब वर्ल्ड नाउ (DAWN) और फ्रीडम हाउस शामिल हैं. एक ओपन लेटर में इन संगठनों ने अदालत के फैसले का इस्तकबाल किया है और इसे इंसाफ नाकामयाबी को सुधारने की तरफ में एक अहम कदम बताया है.
संगठनों के जरिए जारी किए गए बयान में कहा गया है,"हमें उम्मीद है कि अल-शहाब को अगले कुछ दिनों में रिहा कर दिया जाएगा, और हम सऊदी अधिकारियों से गुजारिश करते हैं कि वे उसे पूरी आजादी दें, जिसमें ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के लिए सफर करने का हक भी शामिल है."
सलमा अल शेहाब दो बच्चों की मां हैं और उनकी उम्र 36 साल है. 15 जनवरी 2021 में वह सऊदी में छुट्टियां मना रही थीं. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें 10 महीने तक एकांत कारावास में रखा गया. अल-शहाब को एक्स (पहले ट्विटर) पर सऊदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों को फॉलो करने और उनकी ट्वीट्स को रीट्वीट करने के लिए दोषी ठहराया गया था.
मार्च 2022 में शुरू में उन्हें छह साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अगस्त 2022 में अपील पर उनकी सजा को चौंकाने वाले तरीके से बढ़ाकर 34 साल कर दिया गया था. जनवरी में उनकी सजा को घटा कर 27 साल कर दिया गया था. सितंबर में उनकी सजा को घटा कर चार साल किया गया और फिर बाकि सजा को रद्द कर दिया गया. लेकिन, उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया.
जून 2017 में मोहम्मद बिन सलमान, जिन्हें एमबीएस के नाम से भी जाना जाता है, उनके सऊदी क्राउन प्रिंस बनने के बाद से दर्जनों इमामों, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और सत्तारूढ़ शाही परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया.
अगस्त 2022 में, पांच बच्चों की मां नूराह अल-कहतानी को दो गुमनाम खातों से ट्वीट करने के मामले में एक हफ्ते के बाद 45 साल जेल की सजा सुनाई गई. गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रमुख इस्लामी उपदेशक सलमान अल-अवदाह, अवद अल-क़रनी, फरहान अल-मल्की, मुस्तफ़ा हसन और सफ़र अल-हवली शामिल हैं.