Israel Security Cabinet Approve the ceasefire: इजराइल सिक्योरिटी कैबिनेट ने सीजफायर डील को मंजूरी दे दी है. अब इसका फाइनल अप्रूवल होना है. नेतन्याहू ने इस बात की जानकारी दी है.
Trending Photos
Israel Security Cabinet Approve the ceasefire: इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने शुक्रवार, 17 जनवरी को युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने की सिफारिश की, जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की पुष्टि की कि एक समझौता हो गया है, जिससे गाजा में हमास के साथ 15 महीने से चल रहा युद्ध रुक जाएगा और हमास के जरिए बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को रिहा किया जा सकेगा.
मध्यस्थ कतर और अमेरिका ने बुधवार को युद्ध विराम की घोषणा की थी, लेकिन यह समझौता एक दिन से अधिक समय तक अधर में लटका रहा, क्योंकि नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया कि अंतिम समय में कुछ अड़चनें आईं, जिसके लिए उन्होंने हमास को जिम्मेदार ठहराया.
हमास ने कहा कि वे इस समझौते के प्रति "प्रतिबद्ध" हैं, जबकि गाजा के निवासी और बंधकों के परिवार उत्सुकता से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि यह समझौता साकार होगा या नहीं. अब यह समझौता अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रियों के पूर्ण मंत्रिमंडल के पास जाएगा, उम्मीद है कि यह युद्ध विराम को ‘स्वीकृति’ दे देगा, जो रविवार से ही शुरू हो सकता है, भले ही नेतन्याहू के दूर-दराज़ गठबंधन सहयोगियों ने इसका कड़ा विरोध किया हो. हालांकि, उनकी आपत्तियां उनकी सरकार को अस्थिर कर सकती हैं.
इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. जिसमें हमास ने इजराइल में 1200 लोगों की हत्या की थी. वहीं 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. जिसमें से कुछ लोगों की पहले अदला बदली हो चुकी है और अब 95 लोग हमास के पास बंधक है. इजराइल ने इस हमले का जवाब दिया, जिसमें फिलिस्तीन में 46 हजार लोगों की मौत हुई. मरने वालों में ज्यादातर बच्चें और औरते हैं.