Army Base Attacked: जम्मू दरबार के पास आर्मी बेस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2410935

Army Base Attacked: जम्मू दरबार के पास आर्मी बेस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

Army Base Attacked: जम्मू दरबार के पास सुंजवान सैन्य कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

Army Base Attacked: जम्मू दरबार के पास आर्मी बेस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

Army Base Attacked: जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू दरबार के पास सुंजवान सैन्य कैंप पर सोमवार को आतंकवादियों के हमले में एक सैनिक शहीद हो गया है. यह हमला शिविर में सेंट्री पोस्ट इलाके के पास हुआ, जिसका संचालन 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड के जरिए किया जाता है. हमले के बाद आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है. 

घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. एलओसी बाड़ के पास आतंकवादियों की गतिविधि देखे जाने के बाद घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी.

पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए थे. भारतीय सेना की चिनार कोर के मुताबिक, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया.

Trending news