Pakistan: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के पद पर बैठना किसी खतरे से कम नहीं है. यहां ज्यादातर पीएम को जेल हो चुकी है और कई को जान से मार दिया गया है.
Trending Photos
Pakistan: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होना आसान नहीं है. पीएम का ताज किसी कांटों से कम नहीं है. यहां जो प्रधानमंत्री बना उसे कुछ न कुछ झेलना पड़ा. मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान के लिए दो बातें काफी फेमस हैं. पहला, यहां कोई प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता है और दूसरा, यहां जो प्रधानमंत्री बनता है वो जेल जाता है या फिर उसकी हत्या हो जाती है. इसका दोष सेना के कंट्रोल को भी दिया जाता है. आज हम आपको ऐसे प्रधानमंत्रियों के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें पीएम की गद्दी ने सीधा जेल में लैंड कराया. तो आइये जानते हैं.
पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधनमंत्री को 1957 में गिरफ्तार किया गया था. पूर्व PM हुसैन शहीद सुहरावर्दी जनरल अय्यूब खान के तख्तापलट का समर्थन नहीं किया और इसके बाद उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया.
जुल्फिकार अली भुट्टो 1973 से 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. 1974 में उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदी की हत्या की साज़िश रची. इस मामले में उनकी 1977 में गिरफ्तारी हुई. काफी वक्त तक उनपर केस चला और फिर उन्हें 1979 में फांसी दे दी गई.
बेनजरी भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. वह पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रहीं. 27 दिसंबर 2007 उन्हें बम से उड़ा दिया गया था. उनकी कार में विस्फोटक लगाया गया था.
परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान 2007 में नवाज शरीफ को 10 साल के लिए निर्वासित कर दिया गया था. वक्त से पहले लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 2018 में नवाज शरीफ की बेटी मरियम के साथ भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें 10 साल की सजा हुई.
2008 में यूसुफ रजा गिलानी कई पार्टियों के गठबंधन से प्रधानमंत्री बने थे. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. उन पर आरोप था कि फर्जी कंपनियों के नाम पर उन्होंने लेनदेन किया है. इस केस में उन्हें जेल जाना पड़ा था.
PML-N के नेता शाहिद खाकान अब्बासी 1 साल के लिए प्रधानमंत्री रहे. उनका कार्यकाल 2017 से 2018 तक रहा. उन्हें एनएबी के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एनएबी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी लाहौर हाई कोर्ट की बेल खारिज होने के बाद 28 दिसंबर 2020 में हुई थी. करीब सात महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.
इमरान खान के मामले से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं. उन्हें तोशखाना मामले में जेल हुई है. इससे पहले मई 2023 में उन्हें अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के मामले में एनएबी के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया था.