Lebanon को फिर पैरों पर खड़ा करेगा UN, एंटोनियो गुटेरेस ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2605278

Lebanon को फिर पैरों पर खड़ा करेगा UN, एंटोनियो गुटेरेस ने कही बड़ी बात

Lebanon: युनाइटेड नेशन ने कहा है कि वह लेबनान को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने वाला है. बता दें, इजराइल के साथ जंग में लेबनान को काफी नुकसान हुआ है. पूरी खबर पढ़ें,

Lebanon को फिर पैरों पर खड़ा करेगा UN, एंटोनियो गुटेरेस ने कही बड़ी बात

Lebanon: युनाइटेड नेशन (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यूएन लेबनान को आर्थिक सुधार हासिल करने के काबिल बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुटेरेस ने यह कमेंट बेरूत हवाई अड्डे पर पहुंचने पर किया है.

लेबनान को फिर खड़ा करेगा यूएन

उन्होंने कहा, "युनाइटेड नेशन अपनी कैपेबिलिटी के साथ लेबनान के सभी इलाको को समर्थन देगा ताकि लेबनान के इलाके में शांति, सुंदरता और समृद्धि का देश बन सके." संयुक्त राष्ट्र के चीफ ने कहा कि वह लेबनान का सफर देश और वहां के लोगों के साथ गहरी एकजुटता दिखाने करने के लिए कर रहे हैं, जो लगातार आंतरिक और इलाकाई संकटों से पीड़ित हैं.

लेबनान के विदेश मंत्री ने जताया भरोसा

गुटेरेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि लेबनान में युनाइटेड नेशन अंतरिम बल और उसके ऑफिस लेबनान और उसकी स्थिरता को समर्थन देना जारी रखेंगे. लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने हवाई अड्डे पर गुटेरेस का स्वागत करते हुए कहा, "लेबनान एक शांतिप्रिय देश है जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अंतरराष्ट्रीय वैधता के संकल्पों के लिए प्रतिबद्ध है. यह अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए संयुक्त राष्ट्र के निरंतर समर्थन की सराहना करता है, और देश को आर्थिक संकट से उबरने और इजरायली हमलों से तबाह हुए लेबनान की पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के रोल पर भरोसा करता है."

पहले भी यूएन दे चुका है बयान

इससे पहले, युनाइडेट नेशन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा था कि उनका ऑफिस लेबनान में मानवाधिकार के काम को मजबूत करने के लिए तैयार है और उन्होंने देश में कानून के शासन में निवेश का आह्वान किया है.

युनाइटेड नेशन इनफॉर्मेशन सेंटर के जरिए जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा ऑफिस हमारे मानवाधिकार के काम को मजबूत करने और देश को आगे बढ़ने में साथ देने के लिए तैयार है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्क ने कहा कि उन्होंने नए लेबनानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के साथ चर्चा के दौरान कानून के शासन, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और उसके काम की पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए जरूरत अहन सुधारों के लिए अपने कार्यालय के समर्थन की पेशकश की है.

Trending news