Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी बीवी बुशरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अलकादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है, जबकि उनकी बीवी बुशरा बेगम को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है.
Trending Photos
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी बीबी बुशरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.इमरान खान को शुक्रवार को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई, जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को खान के अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े अधिकार के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई. खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये ($3,500) का जुर्माना भी लगाया गया, जबकि बुशरा बीबी पर इसका आधा जुर्माना लगाया गया है.
बुशरा बीबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इमरान खान अगस्त 2023 से ही जेल में कैद हैं. वहीं, पूर्व पीएम की पत्नी बुशरा बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी कोर्ट परिसर में हुई है. यह चौथा मामला है जिसमें पूर्व पीएम को दोषी ठहराया गया है. खान को पहली बार मई 2023 में अल-कादिर ट्रस्ट मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें दो दिन से भी कम समय तक हिरासत में रहना पड़ा था. हालांकि, गिरफ्तारी के कारण देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके दौरान खान के समर्थकों ने कई शहरों में दंगे किए.
इमरान खान के वकील ने दी ये दलील
खान के वकील फैसल फ़रीद चौधरी ने इस फ़ैसले की निंदा करते हुए इसे खान और उनकी बीवी के खिलाफ़ "फर्जी उत्पीड़न" की निरंतरता बताया है. वकील ने कहा कि शायद यह सिर्फ ऐसा मामला है जहां राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) एक पैसे का भी नुकसान साबित नहीं कर सका." चौधरी ने कहा कि NAB राज्य को किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान या अल-कादिर ट्रस्ट और खान या उनके परिवार के लिए व्यक्तिगत वित्तीय लाभ के बीच किसी भी तरह के संबंध का सबूत देने में विफल रहा.
वकील ने कहा, "अभियोजन के दौरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही साबित नहीं हुई. पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. मैं यह समझने में विफल हूं कि ट्रस्ट स्थापित करना हितों के टकराव का मामला कैसे बनता है."
इमरान खान पर लगे हैं गंभीर इल्जाम
आरोप पत्र में खान और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान के एक प्रमुख संपत्ति व्यवसायी मलिक रियाज से अल-कादिर ट्रस्ट के लिए अरबों रुपये (मिलियन अमेरिकी डॉलर) की जमीन खरीदने का आरोप लगाया गया है, ताकि गरीबों के लिए एक गैर-लाभकारी शैक्षणिक संस्थान स्थापित किया जा सके.
एनएबी ने लगाया है ये गंभीर इल्जाम
एनएबी ने आरोप लगाया कि अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में खान ने रियाज के साथ एक क्विड प्रो क्वो डील की, जिससे उन्हें 239 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लूट करने में मदद मिली. इससे कथित तौर पर राष्ट्रीय खजाने को काफी नुकसान हुआ. एनएबी के मुताबिक, खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार ने रियाज के काले धन को कानूनी कवर दिया, जिसे यूनाइटेड किंगडम की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने बरामद किया था और पाकिस्तानी सरकार को सौंप दिया था.