Pakistan: किले में तब्दील हुआ इस्लामाबाद, इंटरनेट-मोबाइल सर्विस बंद, सेना ने संभाला मोर्चा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2527917

Pakistan: किले में तब्दील हुआ इस्लामाबाद, इंटरनेट-मोबाइल सर्विस बंद, सेना ने संभाला मोर्चा

Islamabad News: पूर्व पीएम इमरान खान एक साल से ज्यादा वक्त से जेल में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के मेंबरों और सपोर्टरों से बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरने और उनकी रिहाई की मांग करते हुए राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. PTI नेता के इस अपील के बाद इस्लामाबाद में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पूरे शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है.

Pakistan: किले में तब्दील हुआ इस्लामाबाद, इंटरनेट-मोबाइल सर्विस बंद, सेना ने संभाला मोर्चा

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के फाउंडर इमरान खान ने रविवार को एक बड़ी सरकार विरोधी रैली का ऐलान  किया है. इसके इस्लामाबाद में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पूरे शहर को को किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

अराजकता और हिंसा की आशंका को देखते हुए सत्तारूढ़ सरकार ने राजधानी की तरफ से जाने वाली सभी सड़कों को शिपिंग कंटेनरों से बंद कर दिया है. एक्सट्रा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और कम से कम दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है, जिससे इस्लामाबाद में किसी भी सार्वजनिक सभा पर बैन लग गया है.

सेना ने संभाला मोर्चा
 जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद की तरफ जाने वाले कम से कम 37 सटड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. छह मोटरवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी के रेड जोन को सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है, जिसमें राजनयिक एन्क्लेव, संसद, प्रेसिडेंट हाउस, सुप्रीम कोर्ट, फॉरेन ऑफिस और अन्य गवर्नमेंट इमारत शामिल हैं.

मोबाईल और इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड
वहीं, राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट और मोबाइल सर्विस सस्पेंड कर दी गई हैं, साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई हैं. पीएम शहबाज शरीफ की अगुआई वाली सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी को भी राजधानी में अशांति फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व पीएम इमरान खान ने की अपील
पूर्व पीएम इमरान खान एक साल से ज्यादा वक्त से जेल में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के मेंबरों और सपोर्टरों से बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरने और उनकी रिहाई की मांग करते हुए राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. पार्टी का दावा है कि खान को मनगढ़ंत और झूठे मामलों में जेल में सलाखों के पीछे डाल दिया गया है. उनकी रिहाई के अलावा, PTI 8 फरवरी के आम चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ और 26वें संविधान संशोधन को कैंसिल करने की भी मांग कर रही है, जो मौजूदा आर्मी चीफ (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर और अन्य के लिए कार्यकाल बढ़ाने का रास्ता साफ करता है.

पंजाब में भी धारा 144 लागू
हालात को भांपते हुए पंजाब सरकार ने भी प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है और पीटीआई सपोर्टरों और नेताओं को हिंसा फैलाने की कोशिश करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.पीटीआई का विरोध प्रदर्शन ऐसे वक्त में हो रहा है जब बेलारूस के प्रेसिडेंट अलेक्जेंडर लुकाशेंको की 25 नवंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान यात्रा से पहले बेलारूस से 60 मेंबरों वाली डेलिगेशन रविवार को इस्लामाबाद पहुंचने वाला है.

Trending news