UP News: दहेज में मिली बाइक नहीं थी पसंद; बुलेट नहीं दिया तो बीवी को दिया तीन तलाक !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2604884

UP News: दहेज में मिली बाइक नहीं थी पसंद; बुलेट नहीं दिया तो बीवी को दिया तीन तलाक !

Jaunpur Triple Talaq Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां कबूलपुर गांव की सदफ नाम की महिला ने अपने शौहर पर गंभीर इल्जाम लगाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

UP News: दहेज में मिली बाइक नहीं थी पसंद; बुलेट नहीं दिया तो बीवी को दिया तीन तलाक !

Jaunpur Triple Talaq Case: केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून तो बना दिया है, लेकिन लोगों में इस कानून का डर नहीं है. हर दिन कहीं न कहीं तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां कबूलपुर गांव की सदफ नाम की महिला ने अपने शौहर पर 10 लाख रुपये नकद और एक बुलेट बाइक की मांग करने का इल्जाम लगाया है और पैसे न मिलने पर उसे तीन तलाक दे दिया है. इसको लेकर महिला पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है.

5 नवंबर 2023 को हुई थी सदफ की शादी
गौरतलब है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी सदफ की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव निवासी युवक आतिफ खान के साथ तय हुई थी. लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के मुताबिक बाइक, बेड, अलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और सोने चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद दिए थे.

पीड़िता का गंभीर इल्जाम
पीड़िता सदफ ने अपने शौहर पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली-गलौज की जाती थी और खाना भी नहीं दिया जाता था. इतना ही नहीं जब भी वह गर्भवती होती थी तो उसे जबरन दवा देकर बच्चा गिरा दिया जाता था, जिससे उसकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी.

पीड़िता पहुंची SP कार्यालय 
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी जलालपुर थाने को दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, हां उसे यह सलाह जरूर दी कि वह एसपी के पास जाए, यहां मामला दर्ज नहीं होगा, फिर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और सुरक्षा की भी मांग करते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है.

Trending news