Israel Lebanon: इजरायल ने सुबह-सुबह ही लेबनान के बेरूत में हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. बीते साल 8 अक्टूबर से अब तक लेबनान में लगभग 1300 लोगों की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
Israel Lebanon: इजरायल और लेबनानी संगठन हेजबुल्लाह के दरमियान संघर्ष जारी है. इजरायल ने सोमवार की सुबह लेबनान के बेरूत में एक इमारत पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. संघर्ष बढ़ने के बाद यह पहली बार है, जब इजरायल ने बेरूत के किसी रिहायशी इलाके पर हमला किया है. हमला बेरूत के कोला जिले में एक अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर हुआ.
बेरूत पर हमले में 4 की मौत
इजरायली अखबार इजरायल हायोम ने इजरायली सेना के हवाले से कहा कि बेरूत पर हमला करने के बाद वे लेबनान के बेका इलाके में हमले कर रहे थे. इससे पहले रविवार शाम को पश्चिमी गैलिली और हाइफा सहित उत्तरी इजरायल के कई शहरों में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती थीं. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि सायरन लेबनान से लॉन्च की गई एक मिसाइल से बजते थे, जिसे वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया.
यह भी पढ़ें: भारत तक पहुंची हिज्बुल्लाह चीफ की मौत की आंच; पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया शहीद
हमले में हिजबुल्ला चीफ की मौत
इससे दो दिन पहले यानी शुक्रवार को इजरायल ने लेबनान के बेरूत में हमला किया. इस हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत हो गई. को मार दिया. इजरायल और लेबनान ने हसन नसरुल्ला के मारे जाने की तस्दीक की. हमले में हसन नसरुल्ला की बेटी की भी मौत हो गई. हसन नसरुल्ला बीते तीन दशक से हिजबुल्ला की कयादत कर रहे थे. हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई और 91 अन्य लोग जख्मी हो गए.
भारत तक पहुंची गूंज
लेबनान पर इजरायली हमले में हसन नसरुल्ला की मौत की गूंज भारत तक भी पहुंची. भारत के जम्मू व कश्मीर के लोगों ने हसन नसरुल्लाह की मौत की मुखालफत की. जम्मू व कश्मीर के बडगाम इलाके में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने हसन नसरुल्लाह की मौत की मुखालफत और विरोध प्रदर्शन किया. हसन नसरुल्लाह के सपोर्ट में एक रैली निकाली गई, इसमें औरतें और बच्चे भी शामिल हुए.