Gaza News: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. लेकिन, इस सब के बीच आम लोगों की जान जा रही है. इजराइल ने एक शेल्टर पर हमला किया है. जिसमें, 20 लोगों की मौत हो गई है.
Trending Photos
Gaza News: इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है. हर रोज लोगों की जान जा रही है. आईडीएफ ने एक और भयानक हमला किया है. फिलीस्तीनी सूत्रों के मुताबिक, साउथ गाजा पट्टी के खान यूनिस के पश्चिम में जंग की वजह से उजड़ कर आए लोगों पर इजराइल ने बमबारी की है. यहां ये लोग शेल्टर्स में रह रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.
लोकल सोर्सेज और चश्मदीदों ने बुधवार को बताया कि इजराइल ने इन शेल्टर्स पर एक मिसाइल दागी थी. जिसमें 20 लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उसकी टीम इजरायली हमले के बाद टेंटों में लगी आग को बुझाने के लिए काम कर रही है.
चिकित्सकों ने सिन्हुआ को बताया कि बचाव दल ने पांच बच्चों सहित कम से कम 20 पीड़ितों के शव बरामद किए और दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसराइली सेना ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें, 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर हमास के उत्पात का जवाब देने के लिए इजरायल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है. हमास के इजराइल पर किए गए हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था.
इसी हमले के बाद इजराइल लगातार हमले करता आ रहा है. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा में चल रहे इजरायली हमलों से फिलिस्तीनी मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,532 हो गई है.