Hina Khan Google Searched: गूगल ने लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले लोगों की एक सूची जारी की है. इस लिस्ट में टॉप 10 में सिर्फ 3 भारतीयों का नाम है, जिनमें टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण का नाम शामिल है. हालांकि हिना खान इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नहीं हैं.
Trending Photos
Top 10 Most Searched Celebrity in Google: साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में साल के अंत में गूगल उन तमाम लोगों की एक लिस्ट बनाती है, जिसे उस साल लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया हो. इस साल गूगल के इस लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीय कलाकारों का नाम है. उनमें से एक भी क्रिकेटर या बॉलीवुड एक्टर नहीं है. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस और कैंसर की परेशानी से जुझ रही हिना खान का नाम है, उनके अलावा तेलुगु एक्टर पवन कल्याण और निम्रत कौर का नाम लिस्ट में शामिल है.
हिना खान ने जताई नाराजगी
गूगल द्वारा इस लिस्ट को जारी करने के बाद हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि "मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है." 'हिना खान को गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च करने वालों की सूची में पांचवे नंबर पर रखा है.
हेल्थ अपडेट के लिए सर्च करना कामयाबी नहीं
हिना खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि "किसी को उसके हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण सर्च किया जाना कोई कामयाबी नहीं होता. मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए, न कि किसी और वजह से."
ब्रेस्ट कैंसर की वजह से आईं सुर्खियों में
हिना खान ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुई. हिना खान ने कई फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन फिलहाल वह अपने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को काफी जागरुक किया है. हिना काफी बहादूरी के साथ ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं.
निम्रत कौर को भी लोगों ने खूब सर्च किया
हिना खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर को भी लोगों ने काफी सर्च किया है. उसकी वजह है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों में निम्रत कौर का नाम आना. हालांकि फिलहाल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों पर दोनों ने पर्दा डाल दिया है. गूगल ने निम्रत कौर को 8वें नंबर पर रखा है.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे दूसरे नंबर पर
इसके अलावा गूगल में दूसरे नंबर पर तेलुगु एक्टर पवन कल्याण को रखा है. वह एक शानदार एक्टर के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं. इसी साल उन्होंने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ली है.