नई दिल्ली: Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 3 साल से युद्ध जारी है. वहीं जंग को लेकर यूक्रेन की ओर से हमेशा आरोप लगाए जाते रहे हैं कि रूस की तरफ से कोरियाई सैनिक युद्ध लड़ रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर यूक्रेन ने पहली बार सबूत पेश किया है. यूक्रेन की खूफिया एजेंसी ने शनिवार 11 जनवरी 2025 को घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने नॉर्थ कोरिया के 2 घायल सैनिकों को हिरासत में लिया है. सैनिकों के इलाज और उनकी पूछताछ के लिए उन्हें कीव ले जाया गया है. यूक्रेनी सुरक्षा सेवा ( SBU) ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इन दोनों बंदी सैनिकों को दिखाया गया है. SBU के मुताबिक यूक्रेनी विशेष बलों ने 1 सैनिक 9 जनवरी 2025 को पकड़ा था और दूसरे सैनिक को पैराट्रूपर्स ने हिरासत में लिया था.
बुरी तरह घायल सैनिक
SBU की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में 2 सैनिकों को 1 कोठरी में चारपाई पर लेटे हुए दिखाया गया है, जिसमें एक सैनिक के हाथ में पट्टी बंधी हुई है, जबकि दूसरे के जबड़े में चोट लगी है और कुछ खून के दाग भी दिखाई दे रहे हैं. SBU ने कहा कि ये सैनिक रूसी, यूक्रेनी या अंग्रेजी भाषा बोलने में असमर्थ हैं. एक सैनिक का जन्म तिथि साल 1999 है, जो साल 2016 स्नाइपर-टोही अधिकारी के रूप में काम कर रहा है. उसके जबड़े में चोट लगी है. इस कारण वह बोल नहीं पा रहा है. उसने लिखकर अपनी बातचीत कही है. SBU का कहना है कि इन सैनिकों में से एक को रूस में रजिस्टर्ड किसी अन्य व्यक्ति के नाम वाले रूसी सैन्य डॉक्यूमेंट के साथ पकड़ा गया है, जबकि दूसरे के पास किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं है.
जेलेंस्की ने किया पोस्ट
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर इसकी जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा,' हमारे सैनिकों ने कुर्स्क इलाके में 2 उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा है. घायल होने के बावजूद 2 सैनिक बच गए और उन्हें कीव ले जाया गया, जहां वे अब यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह कोई आसान काम नहीं था, रूसी सेना और अन्य उत्तर कोरियाई सैनिक आमतौर पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी के किसी भी सबूत को मिटाने के लिए अपने घायलों को मार डालते हैं.'
Our soldiers have captured North Korean military personnel in the Kursk region. Two soldiers, though wounded, survived and were transported to Kyiv, where they are now communicating with the Security Service of Ukraine.
This was not an easy task: Russian forces and other North… pic.twitter.com/5J0hqbarP6
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) January 11, 2025
जेलेंस्की ने आगे लिखा,' मैं यूक्रेन के सशस्त्र बलों के विशेष संचालन बलों के सामरिक समूह संख्या 84 के सैनिकों के साथ-साथ हमारे पैराट्रूपर्स का आभारी हूं, जिन्होंने इन 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया. सभी युद्धबंदियों की तरह, इन दोनों उत्तर कोरियाई सैनिकों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है. मैंने यूक्रेन की सुरक्षा सेवा को पत्रकारों को इन कैदियों तक पहुंच प्रदान करने का निर्देश दिया है. दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि क्या हो रहा है.'
रूस की तरफ से लड़ रहे कोरियाई सैनिक
यूक्रेन के सेना सीनियर अधिकारी ने दिसंबर 2024 को कहा था कि कुर्स्क इलाके में रूसी सेना के साथ उत्तर कोरिया के सैनिक भी लड़ रहे हैं. इसके अलावा जंग के दौरान कई सैनिक घायल हुए हैं और मारे भी गए हैं. यूक्रेन का अनुमान है कि तकरीबन 10 हजार से 12 हजार नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रूस की तरफ से लड़ने के लिए भेजा गया है. ये सैनिक पहली पंक्ति में रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये हैं 2025 में दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.