दुनिया के 4 सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन, ये कहलाते हैं दहशत का दूसरा नाम!

Dangerous terrorist groups: आतंकवादी संगठनों की दहशत ऐसी है कि कुछ मुल्कों की आवाम इनसे बेहद घबराती है. कई मुल्क ऐसे हैं जो आतंकी संगठनों की चपेट से बाहर भी नहीं आ पाए हैं. चलिए, जानते हैं कि दुनिया के 4 सबसे खतरनाक आतंकी संगठन कौनसे हैं. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2024 में इनके बारे में बताया गया है.

Dangerous terrorist groups: दुनिया में कई बड़े आतंकी संगठन है, जो अपनी बेरहमी के लिए जाने जाते हैं. आतंकवादी संगठन कई देशों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. इनके कारण लाखों लोग हर साल मरे जाते हैं. चलिए, जानते हैं दुनिया के 4 सबसे बड़े आतंकी संगठन कौनसे हैं?

 

1 /5

इस्लामिक स्टेट (ISI) दुनिया का सबसे खतरनाक आंतकवादी संगठन है. IS का मकसद है कि पूरी दुनिया में कठोर शरिया-आधारित इस्लामिक शासन लागू हो. एक वक्त उत्तरी इराक और पश्चिमी सीरिया पर कब्जा कर लिया था. IS की स्थापना अबु बक्र अल बगदादी ने की थी.

2 /5

हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है. इसकी स्थापना साल 1980 में हुई थी. हमास को अमेरिका और इजरायल आतंकवादी संगठन मानते हैं. हालांकि, अधिकतर मुस्लिम देश हमास को एक आंदोलनकारी संगठन मानते हैं. हमास की स्थापना शेख अहमद यासीन ने की थी, इसे 2004 में इजरायल ने मार दिया था.

3 /5

JNIM का पूरा नाम जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमिन है. इसका हेडक्वाटर टिनज़ौएटेन, माली में है. साल 2022 में JNIMने 77 आतंकी हमले किए हैं. इनमें 279 लोगों की मौत हुई थी.  

4 /5

अल-शबाब, सोमालिया का इस्लामिक आतंकी संगठन है. यकः साल 2006 में बना रहा. अल शबाब का पूरा नाम हरकत अल-शाबाब अल-मुजाहिद्दीन है. अल शबाब अरबी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ है ‘युवावस्था या तरक्की का दौर’. इस आतंकवादी संगठन का नाम अहमद उमर है.

5 /5

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.