Iran ने बना डाला हूबहू Israel जैसा ड्रोन, फीचर्स जानकर हैरान रह गई दुनिया!

Rezvan Drone Features: इजरायली ड्रोन यूविजन हीरो सीरीज का कॉपी ड्रोन ईरान ने तैयार कर लिया है. ईरान ने इसे दुनिया के सामने भी पेश कर दिया है. इस ड्रोन की रेंज 20 किलोमीटर तक बताई जा रही है. ये लाइव वीडियो प्रसारित करता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2025, 04:21 PM IST
  • ईरान ने बनाया नया आत्मघाती ड्रोन
  • इस नए ड्रोन का नाम रजवान रखा
Iran ने बना डाला हूबहू Israel जैसा ड्रोन, फीचर्स जानकर हैरान रह गई दुनिया!

नई दिल्ली: Rezvan Drone Features: ईरान ने एक नया आत्मघाती ड्रोन तैयार किया है. इसे पहली बार दुनिया के सामने रखा गया है. इस ड्रोन को इजरायली ड्रोन की कॉपी कहा जा रहा है. ईरना का बनाया हुआ ड्रोन इजरायली ड्रोन यूविजन हीरो सीरीज से मिलता-जुलता है. इस ड्रोन को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक शोकेस के दौरान दुनिया के सामने रखा गया है. चलिए, जानते हैं कि इस खास ड्रोन की क्या खासियत हैं...

ईरान ने क्या रखा ड्रोन का नाम?
यरुशलम पोस्ट में छपी रिपोर्ट बताती है कि इस ड्रोन का नाम ईरान ने 'रजवान' रखा है. रिवोल्यूशनरी गार्ड के ग्राउंड फोर्स कमांडर मोहम्मद पाकपोर का कहना है कि इस ड्रोन ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. सिमुलेशन में हमारे इलाकों के लिए अलग-अलग खतरों को बेअसर किया.

ईरान के ड्रोन की खास बातें
- रजवान ड्रोन की रेंज 20 किलोमीटर है, इससे दूर के दुश्मन को टारगेट करना भी आसान होगा
- ये ड्रोन 20 मिनट के अंतराल तक उड़ान भर सकता है
- ईरानी ड्रोन को जो ऑपरेट करता है, ये उसे सटीक हमले के लिए लाइव वीडियो दिखाता है

इजरायली ड्रोन की कॉपी
रजवान ड्रोन को इजरायल के यूविजन हीरो सीरीज की कॉपी कहा जा रहा है. दरअसल, इजरायली ड्रोन भी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इंफ्रारेड कैमरों से लैस है. वह भी लाइव वीडियो प्रसारित करने की क्षमता रखता है. दोनों ड्रोन के फीचर्स काफी मिलते-जुलते हैं, इसी कारण ईरानी ड्रोन को इजरायली ड्रोन की कॉपी बताया जा रहा. हालांकि, ईरान का दावा है कि उन्होंने ये खुद ही विकसित किया है.

इतने ड्रोन तैनात करेगा ईरान
रिपोर्ट में दावा है कि ईरानी सेना एक हजार रजवान ड्रोन तैनात करेगी. ये ड्रोन ईरानी सेना की सटीकता और खुफिया क्षमता को बढ़ाने वाला है. ये इजरायल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ईरान के पास पहले ऐसा हथियार नहीं था.

ये भी पढ़ें- MOSSAD Salary: खून का खेल, जान का जोखिम... खूंखार खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट्स की कितनी सैलरी?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़