नई दिल्ली: America: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना प्रशासन खत्म होने के कुछ दिन पहले रूस को बड़ा झटका दिया है. बता दें कि अमेरिका ने रूस पर नए ऊर्जा प्रतिबंध लगाए हैं. बाइडेन का कहना है कि अमेरिका ने रूस पर बड़े पैमाने पर इसलिए प्रतिबंध लगाए ताकि यूक्रेन को अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने और रूस के खिलाफ लड़ने में मदद मिल सके.
रूस के लिए लगाए प्रतिबंध
बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने से 10 दिन पहले बाइडेन ने शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को उन सभी संस्थाओं और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए, जो ऊर्जा खासतौर से गैस के निर्यात में रूस की मदद करती हैं. अमेरिका की इस कार्रवाई में 2 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं.
रूसी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा प्रभाव
प्रतिबंध से जुड़े एक सूची को लेकर कहा गया कि 'स्काईहार्ट मैनेजमेंट सर्विसेज' और 'एविजन मैनेजमेंट सर्विसेज' नाम की 2 भारतीय कंपनियों पर पाबंदी लगाई गई है. प्रतिबंध को लेकर बाइडेन ने कहा,' ये प्रतिबंध इसलिए लगाए हैं क्योंकि इनका रूसी अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा. इससे पुतिन के लिए जंग लड़ना और भी मुश्किल हो जाएगा.' बाइडेन ने कहा कि हो सकता है कि गैस की कीमतें 0.03 से 0.04 अमेरिकी डॉलर प्रति गैलन तक बढ़ जाएं, लेकिन इससे रूस की जंग लड़ने की क्षमता पर गहरा असर पड़ेगा.
पुतिन की बढ़ेंगी मुश्किलें?
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,' मेरा मानना है कि पुतिन इस वक्त मुश्किल भरी स्थिति में हैं. यह वास्तव में जरूरी है कि उन्हें उन भयानक कार्यों को करने के लिए कोई मौका न मिले, जो वह लगातार कर रहे हैं. उनके सामने आर्थिक और राजनीतिक समस्याएं हैं. बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को घोषणा की थी कि वह रूस के बेहद जरूरी ऊर्जा क्षेत्र के खिलाफ प्रतिबंधों का विस्तार कर रहा है. यह रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जारी युद्ध के बीच रूस के लिए नई मुसीबत खड़ी करने का प्रयास है. यह घोषणा ऐसे वक्त पर की गई है जब डोनाल्ड ट्रंप फिर से अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में पद संभालने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: सबसे तगड़ी कमाई करके देती है ये ट्रेन, वंदे भारत, शताब्दी या तेजस नहीं, जानें इसका नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.