विश्व कप में हार के बाद जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है वहीं सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विराट कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में ब्रेक मांगा है. हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
विश्व कप में उसके प्रदर्शन को नहीं भुलाया जा सकता. यहां तक कि पिछले साल इंग्लैंड में उसने पांचवें टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी. ’’ उन्होंने कहा,‘‘हो सकता है कि वह पछता रहा हो.
टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे और ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
गिल ने गुजरात टाइटंस द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,‘‘ हम सभी जानते हैं कि कप्तानी से काफी चीज जुड़ी होती हैं. प्रतिबद्धता उनमें से एक है. अनुशासन उनमें से एक है.
पूर्व फील्डिंग कोच ने कहा, "उसे यह विश्वास है कि जब वह बल्लेबाजी करने जाता है तो वह हर समय ऐसा ही कुछ करेगा. मैक्सवेल अपने बल्ले की स्विंग के माध्यम से जिस तरह की शक्ति उत्पन्न करते हैं वह काफी आश्चर्यजनक है. हर बार जब मैं उनकी तकनीक को देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.''
गायकवाड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं लगता कि डेथ बॉलिंग चिंता का विषय है. वे गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं और यह उनके लिए कठिन है. इन परिस्थितियों में, 12 रन प्रति ओवर और यहां तक कि 13-14 रन प्रति ओवर भी मिल सकते हैं.
अधिकारी ने बताया कि कटरा पहुंचने पर क्रिकेटरों के दल का कटरा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद खिलाड़ियों ने सांझीछत के लिए उड़ान भरी, जहां से वे गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए.
Rahul Dravid News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार 29 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के अनुबंध के विस्तार की घोषणा कर दी है. हाल ही में संपन्न ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ के अनुबंध की अवधि समाप्त हो गई थी.
साल 2023 में एशिया कप का 16वां एडिशन संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया है. इसमें भारत चैंपियन रहा. अब खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चार्टर्ड उड़ानों के खर्च पर अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर PCB और ACC में गतिरोध पैदा हो गया है.
Indian Premier League 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच के बाद क्रिकेट प्रेमियों को IPL 2024 के रोमांच का इंतजार है. हालांकि, इससे पहले 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का ऑक्शन होने वाला है. मगर इससे पहले टूर्नामेंट की सभी 10 टीमों ने ट्रांसफर विंडो के तहत अपने 89 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इन खिलाड़ियों की लिस्ट 26 नवंबर को जारी कर दी गई है.
बुमराह को भावनाओं पर काबू रखने और कम बोलने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. उन्हें अपनी गेंदबाजी से जवाब देना ज्यादा पसंद है. वह भारतीय टीम की किसी भी श्रृंखला के दौरान मैच से पहले या बाद की कुछ बातचीत के अलावा मीडिया से बचते रहे है.
गुवाहाटी में टी20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नौ मैच जीती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार मैचों में जीत मिली है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने आई हैं.
कपिल ने कहा ,‘‘ आज के खिलाड़ी ही बता पायेंगे कि वे कितना दबाव महसूस करते हैं . हम सिर्फ अनुभव कर सकते हैं .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत जीतता है तो अच्छा लगता है . हमें कुछ कमियों पर ध्यान देना होगा .
पीसीबी ने कहा, ‘‘ ‘कराची व्हाइट्स’ टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज को नेशनल बैंक टी20 कप 2023-24 मैच के दौरान कराची स्टेडियम में ‘लाहौर ब्लूज’ के खिलाफ लेवल-एक के अपराध का दोषी पाया गया था. इसके कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
कइयों का मानना है कि कमिंस की गेंद पर कोहली का आउट होना मैच का निर्णायक पल था . कमिंस ने ‘द ऐज’ से बातचीत में कहा ,‘‘ फाइनल में कोहली का विकेट गिरने के बाद हम घेरा बनाकर खड़े थे जब स्टीव स्मिथ ने कहा कि भीड़ को सुनो .
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से इस खेल को आजमाना चाहूंगा." इसके अलावा, वार्नर ने अपने साथियों स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के साथ मिलकर मार्कस स्टॉयनिस को कबड्डी के लिए नामांकित किया.
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमैट पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं. बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे.
IND vs AUS T20 Series: मंगलवार 28 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में भारत की नजर सीरीज जीतने पर होगी, क्योंकि टीम इंडिया पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में दो मैच जीतकर 2-0 से आगे चल रही है.