जिस अमेरिका की पूरी दुनिया में बोलती है तूती, उसी के देश में बेघरों की रिकॉर्ड संख्या, जानें क्यों आई ये नौबत
Advertisement
trendingNow12578347

जिस अमेरिका की पूरी दुनिया में बोलती है तूती, उसी के देश में बेघरों की रिकॉर्ड संख्या, जानें क्यों आई ये नौबत

US New Record for Homeless: अमेरिका का नाम आते ही सबके जेहन में एक ही ख्याल आता है. दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर देश. जिससे पूरी दुनिया में लोग खौफ खाते हैं. लेकिन इसी अमेरिका में लोग बेघर होने में रिकॉर्ड बना रहे हैं तो आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन यह सच है. जानें पूरी खबर.

जिस अमेरिका की पूरी दुनिया में बोलती है तूती, उसी के देश में बेघरों की रिकॉर्ड संख्या, जानें क्यों आई ये नौबत

Homelessness in the US: संयुक्त राज्य अमेरिका में आवास संकट गहरा गया है. संघीय आंकड़ों के अनुसार, 2024 में बेघरों की संख्या सबसे अधिक रही. शुक्रवार को जारी अमेरिकी आवास और शहरी विकास विभाग (एचयूडी) की रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2024 में एक रात में बेघरों की संख्या 7,71,480 थी जो 2023 से 18.1 फीसदी ज्यादा है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इलिनोइस, हवाई और अन्य राज्यों में बेघरों की संख्या मं सबसे अधिक वृद्धि हुई. इन जगहों पर किफायती घरों की चुनौती और प्रवासियों की संख्या बढ़ने के कारण स्थिति और बिगड़ी है.

अमेरिका के शहरों में कितने बेघर?
एचयूडी डाटा के अनुसार, इलिनोइस में बेघर लोगों की संख्या 116.2 प्रतिशत बढ़ी, जिससे इसकी बेघर आबादी 25,832 हो गई. शिकागो क्षेत्र में इस वृद्धि का 91 प्रतिशत हिस्सा प्रवासियों की वजह से था. रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो में आपातकालीन आश्रयों में 13,600 से अधिक प्रवासी और शरणार्थी थे. हवाई में बेघरों की संख्या में 87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे बेघर लोगों की तादाद 11,637 हो गई. माउई में लगी आग के कारण 5,200 से अधिक लोग आपातकालीन आश्रयों में रह रहे थे. मैसाचुसेट्स में 53.4 प्रतिशत और न्यूयॉर्क में 53.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. न्यूयॉर्क में यह वृद्धि मुख्य रूप से शरण चाहने वालों की वजह से थी, जो बेघरों का लगभग 88 प्रतिशत थे.

कैलिफोर्निया में देश के बेघर लोगों का लगभग चौथाई हिस्सा है
एचयूडी सचिव एड्रिएन टॉडमैन ने कहा, "किसी भी अमेरिकी को बेघर नहीं होना चाहिए." उन्होंने बेघर होने की समस्या को खत्म करने के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया. कोलोराडो में बेघर होने की संख्या 29.6 प्रतिशत बढ़ी और राज्य में 18,715 लोग बेघर थे. कैलिफोर्निया में देश के बेघर लोगों का लगभग चौथाई हिस्सा है, जहां 187,084 लोग बेघर हैं, और यहां 3.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. हालांकि, लॉस एंजिल्स में बेघर होने की संख्या में केवल 5 प्रतिशत की कमी आई है, इसके बावजूद यहां बेघर लोगों के लिए आवास का संकट बरकरार है.

 2024 में लगभग 150,000 बच्चे बेघर
नेशनल लो इनकम हाउसिंग कोएलिशन के सीईओ रेनी विलिस ने एचयूडी रिपोर्ट में कहा, "बेघर होने की बढ़ती समस्या संसाधनों की कमी और किफायती आवास की मदद के लिए निवेश न होने का परिणाम है." इस संकट ने विशेष रूप से परिवारों और अश्वेत समुदायों को ज्यादा प्रभावित किया है. पूरे देश में, परिवारिक बेघरपन में 39 फीसदी की वृद्धि हुई और 2024 में लगभग 150,000 बच्चों ने बेघर होने का अनुभव किया, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है. बेघर होने की बढ़ती संख्या अमेरिका में किफायती आवास की कमी, बेदखली पर स्थगन की समाप्ति और प्रवासियों की संख्या बढ़ने का परिणाम है. इनपुट आईएएनएस से भी

Trending news