एक हसीना हैं, जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम किया है. 35 साल की एक्ट्रेस ने अब तक कई बड़ी फिल्मों के जरिए अपनी जगह पक्की की है. एक बार उन्होंने अपनी स्किन केयर को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह कैसे अपना ख्याल रखती हैं. साथ ही बच्चों को लेकर भी बात की थी.
आम जिंदगी हो या सेलिब्रिटीज की, सभी स्किन केयर के लिए अलग अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कोई लग्जरी प्रोडक्ट्स से निखार बनाए रखता है तो कोई घरेलू नुस्खों से नूर को बरकरार रखता है. लेकिन एक बॉलीवुड की हसीना ऐसी हैं जिन्होंने अपने चेहरे को ग्लो को थूक से निखारा है. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद एक्ट्रेस ने ही रिवील किया था. चलिए आप इस हसीना के कुछ किस्सों से रूबरू करवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं जो साल 2024 में अपने कई आइटम नंबर और फिल्मों की वजह से छाई रहीं. प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी तमन्ना भाटिया छाई रहती हैं. बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग उनकी जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. साथ ही साथ लोग उनकी स्किन रूटीन को जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं.
खुद एक बार तमन्ना भाटिया ने बताया था कि वह सुबह उठकर स्किन के लिए सबसे पहली चीज क्या करती हैं. 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में, तमन्ना भाटिया ने कहा था कि वह सुबह उठकर सबसे पहला ये काम करती हैं कि मुंह की लार अपने चेहरे पर लगाती हैं. शुरुआत में उन्हें भी काफी अजीब लगा था लेकिन बाद में इसके फायदे पता चले थे.
बकौल एक्ट्रेस, चेहरे के मुंहासे और दानों के लिए मुंह की लार काफी फायदेमंद होती है. इसलिए जब भी उनके चेहरे पर कभी कोई पिंपल होता है तो वह कुछ दिन के लिए ऐसा करती हैं. इससे उन्हें कई बार फायदा भी दिखा है. वैसे सभी जानते हैं कि तमन्ना भाटिया की स्किन कितनी ज्यादा ग्लोइंग है. एक भी दाना या पिंपल नहीं दिखता है.
120 करोड़ की संपत्ति की मालकिन तमन्ना भाटिया ने एक बार शादी, बच्चों को लेकर भी बात की थी. एक बार तमन्ना ने कहा था कि उन्हें शुरुआत में लगता था कि वह ज्यादा इंडस्ट्री में टिक नहीं पाएंगी. ऐसे में उन्होंने सोचा था कि वह 10 साल तक काम करेंगी और फिर शादी कर लेंगी और दो बच्चे होंगे. लेकिन उन्हें बच्चे करने में डर लगता है. उन्हें ये डर लगा रहता है कि कैसे वह बच्चों की परवरिश करेंगी. वह सोचती हैं कि उनके पैरेंट्स ने इतनी अच्छी परवरिश की है क्या वह ऐसी ही केयर अपने बच्चों की कर पाएंगी?
ट्रेन्डिंग फोटोज़