Horror Thriller Film: अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के दीवाने हैं तो हम आपके लिए लाए हैं इस वीकेंड के लिए धमाकेदार फिल्म. ऐसी फिल्म जिसमें हॉरर, थ्रिलर के साथ साथ सस्पेंस का बढ़िया मिक्चर मेकर्स ने बनाया है. कहानी तो दमदार है ही साथ ही डायरेक्शन और एक्टिंग भी अच्छी है. चलिए बताते हैं आपको इस फिल्म के बारे में.
अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में खोज रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी देखें और कौन सी नहीं. तो इसी समस्या को दूर करते हैं हम What to Watch सीरीज में. जहां हम बताते हैं कि आप ओटीटी पर कौन सी फिल्में देख सकते हैं. इस कड़ी में हम आज लाए हैं एक सस्पेंस-थ्रिलर से भरी हॉरर फिल्म जिसकी कहानी यकीनन आपको भी काफी पसंद आएगी.
इस फिल्म का नाम है कोलायुथिर कालम. ये एक तमिल भाषा की पिल्म है जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. कोलायुथिर कालम का मतलह होता है 'हत्याओं का मौसम'. जैसा कि नाम से ही साफ है कि कुछ मर्डर से जुड़ी कहानी होने वाली है. इस फिल्म की खास बात ये है कि आपको इसमें कोई सुपरस्टार नहीं मिलेगा. मिलेंगी तो लेडी सुपरस्टार.
जी हां, फिल्म के लीड रोल में लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं. तो उनके साथ तेरे नाम से फेमस होने वाली भूमिका चावला. दोनों की जोड़ी आपको बढ़िया लगेगी. उनके साथ प्रताप के पोथेन और रोहिणी हट्टंगड़ी भी दिखें. फिल्म का डायरेक्शन जो चकरी टोलेटी ने किया है.
कोलायुथिर कालम एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जोकि सस्पेंस से भरी है. ये साल 2016 में आई हॉलीवुड फिल्म हश का रीमेक है. जहां एक बहरी और गूंगी महिला अपनी जिंदगी में तमाम चुनौतियों का सामना करती नजर आती है. ये रोल किसी ओर ने नहीं बल्कि नयनतारा ने ही निभाया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म श्रुति (नयनतारा) के इर्द-गिर्द घूमती है. श्रुति न तो सुन सकती हैं न ही बोल सकती है. गूंगी-बहरी लड़की की परवरिश अनाथालय में हुई है. इस होनहार बच्ची को एक बार एक करोड़पति गोद ले लेता है. वह उसे कानूनी तौर पर अपना वारिस भी बनाया है. मगर जैसे ही श्रुति लंदन पहुंचती है बंगले में तो कहानी एकदम पलट जाती है. बहुत कुछ अजीबोगरीब होता है. डर और सस्पेंस के साथ ये कहानी आगे बढ़ती है.
श्रुति को ऐसा लगता है कि कोई बंगले में उसका पीछा करता है. कभी वसीयत में आग लग जाती है तो कभी उटपंटाग चीजें होती है. फिर आगे जाकर पता चलता है कि कोई है जो संपत्ति हड़पना चाहता है. आखिर वो कौन है, जो उसे मारने की कोशिश कर रहा है और सब कुछ हड़पना चाहता है, ये आप इस फिल्म में देखेंगे.
अगर कोलायुथिर कालम की कहानी आपको सुनकर अच्छी लगी और आप इसे देखना चाहते हैं तो इसे नेटफ्लिक्स में तमिल भाषा में देख सकते हैं. अगर आप हिंदी में इसे देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है. एक और ऑप्शन है. अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो ये यूट्यूब पर हिंदी में भी उपलब्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़