Maharashtra Hairfall: हे भगवान! तीन दिन में गंजे होने लगे इस जिले के लोग, महाराष्ट्र में हड़कंप
Advertisement
trendingNow12592437

Maharashtra Hairfall: हे भगवान! तीन दिन में गंजे होने लगे इस जिले के लोग, महाराष्ट्र में हड़कंप

Maharashtra Baldness Disease: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों में एक अजीब बीमारी फैल रही है. लोग तीन दिन में पूरी तरह गंजे हो रहे हैं. क्या कारण है, किसी को पता नहीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में कैंप कर रही है. अब तक 3 दिन में 30 लोग पूरी तरह से गंजेपन के शिकार हो चुके हैं.

Maharashtra Hairfall: हे भगवान! तीन दिन में गंजे होने लगे इस जिले के लोग, महाराष्ट्र में हड़कंप

Sudden Baldness Maharashtra: कोरोना वायरस के बाद चीन से फैल रहे एक नए वायरस की देश में काफी चर्चा है. इस बीच, महाराष्ट्र से आई एक खबर नई टेंशन दे रही है. जी हां, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के करीब तीन गांवों में एक अजीबोगरीब बीमारी फैल रही है. यहां केवल तीन दिनों के भीतर ही तेजी से लोगों के पूरे बाल झड़ गए. गांवों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में सर्वे शुरू किया है, लेकिन इसका सही कारण अब भी पता नहीं चल सका है. लोगों के मन में सवाल है कि क्या यह कोई नया वायरस आ गया है?

बाल झड़ने का अजीब पैटर्न

हां स्थानीय लोगों ने बाल झड़ने के मामले में एक पैटर्न देखा है. पहले सिर में खुजली शुरू होती है. उसके बाद बाल सीधे हो जाते हैं और तीसरे दिन तक पूरी तरह से गंजापन हो जाता है. मतलब सिर से पूरे बाल गिर चुके होते हैं. गांववालों का कहना है कि हाल के दिनों में कई महिलाओं के भी बाल गिरे हैं.

स्वास्थ्य विभाग को भी पता नहीं है कि इस अजीबोगरीब परेशानी की वजह क्या है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ डॉक्टरों का अनुमान है कि कुछ हद तक शैंपू इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि जिन लोगों ने कभी बालों में शैंपू नहीं किया, वे भी बाल झड़ने की परेशानी का सामना कर रहे हैं.

शिवसेना के नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग से गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने की अपील की है. तीन गांवों के लोग इस समय दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

पानी में कुछ है?

जिला स्वास्थ्य विभाग ने बोंडगांव में एक सर्वे किया, जिसमें पता चला कि 30 लोगों के बाल पूरी तरह झड़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है. स्वास्थ्य अधिकारी फिलहाल यह मानकर चल रहे हैं कि प्रभावित गांवों में बाल झड़ने की वजह दूषित पानी या उच्च जल कठोरता हो सकती है. पानी की कठोरता का मतलब यह है कि उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम ज्यादा घुला हो सकता है. अमेरिका के पानी में यह समस्या आम बताई जाती है.

इन गावों से पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. त्वचा विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि शैंपू के कारण भी ऐसा हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल सर्वे, सलाह और लक्षण के आधार पर दवा दे रही है. (फोटो- AI)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news