बोल भी नहीं पा रहे डल्लेवाल, बिस्तर पर हो रही उल्टियां... 'किसान नेता ने केंद्र को दी बड़ी धमकी
Advertisement
trendingNow12592238

बोल भी नहीं पा रहे डल्लेवाल, बिस्तर पर हो रही उल्टियां... 'किसान नेता ने केंद्र को दी बड़ी धमकी

Jagjit Singh Dallewal Health Update: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. बताया जा रहा है कि अब उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है और वो बिस्तर पर ही उल्टियां कर रहे हैं. 

बोल भी नहीं पा रहे डल्लेवाल, बिस्तर पर हो रही उल्टियां... 'किसान नेता ने केंद्र को दी बड़ी धमकी

Jagjit Singh Dallewal Health Update: पंजाब के किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा कि अगर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो केंद्र उसके बाद पैदा होने वाले हालात को नहीं संभाल पाएगी. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जोर देकर कहा कि केंद्र को किसानों के मुद्दों को गंभीरता से हल करना चाहिए. किसानों के मुताबिक डल्लेवाल की सेहत हर दिन बिगड़ती जा रही है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है. 

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की कई मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं. डल्लेवाल का बुधवार को 44वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा और उन्होंने कोई भी मेडिकल मदद लेने से इनकार कर दिया है. गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन’ की टीम के सदस्य डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि सोमवार शाम को डल्लेवाल की हालत और बिगड़ गई. 

डॉक्टर ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर गिर गया और बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उन्हें उल्टी होने लगी थी. उन्होंने कहा कि उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है. इस बीच, सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच की. किसानों ने बताया कि डल्लेवाल की हालत मंगलवार को भी गंभीर बनी रही और वह किसी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं. 

किसान नेता कोहाड़ ने कहा,'भगवान न करे अगर डल्लेवाल जी के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो शायद केंद्र सरकार हालात को कंट्रोल नहीं कर पाएगी.' उन्होंने कहा कि केंद्र को कोशिश करनी चाहिए कि हालत उस स्तर तक न पहुंचे. कोहाड़ ने आगे कहा,'अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र की मौजूदा सरकार के कार्यकाल पर ऐसा ‘धब्बा’ लग जाएगा जो शायद कभी साफ नहीं हो पाएगा.'

कोहाड़ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठा हो और सरकार उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही हो. कोहाड़ ने बताया कि किसानों की मांगों के प्रति केंद्र के रवैये के खिलाफ 10 जनवरी को पूरे देश में भाजपा सरकार के पुतले जलाए जाएंगे. उन्होंने कहा,'डल्लेवाल देश के किसानों का भविष्य बचाने के लिए लड़ रहे हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news