सीरिया में सरकार के पतन से उस खूंखार आतंकी संगठन का हो सकता है पुनर्जन्म, टेंशन में अमेरिका
Advertisement
trendingNow12549975

सीरिया में सरकार के पतन से उस खूंखार आतंकी संगठन का हो सकता है पुनर्जन्म, टेंशन में अमेरिका

ISIS in Syria: सीरिया से राष्‍ट्रपति बशर अल असद परिवार सहित भागकर रूस पहुंच गए हैं. देश पर विद्रोहियों ने कब्‍जा कर लिया है. लेकिन इसके बाद भी जंग खत्‍म नहीं हुई है, बल्कि इसने अमेरिका समेत कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है.

सीरिया में सरकार के पतन से उस खूंखार आतंकी संगठन का हो सकता है पुनर्जन्म, टेंशन में अमेरिका

Syria Update: सुनने में ये शायद अच्‍छा लग सकता है कि सीरिया में डेढ़ दशक से चल रहा गृहयुद्ध खत्‍म हो गया है. लेकिन पावर में आए HTS संगठन का 2016 तक अलकायदा से रिश्‍ता रहा है. जिससे देश के आगे हालात कैसे होंगे, इस पर तो प्रश्‍नचिह्न है ही, लेकिन इसने एक नई टेंशन पैदा कर दी है. अमेरिका चिंता में है कि कहीं इस तख्‍तापलट के बाद फिर से ISIS सिर ना उठा ले. करीब 1 दशक पुरानी वो तस्‍वीरें फिर से ना जी उठें, जिसमें ISIS के लड़ाके कभी अमेरिकी सैनिकों की तो कभी नागरिकों को कतार में बैठाकर बेरहमी से गला काटते या गोलियों से भूनते नजर आते थे. क्‍योंकि देश में विद्रोहियों का शासन है. उस पर

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

सीरिया में दोनों तरफ आतंकी

कह सकते हैं कि सीरिया की स्थिति अब तो और भयावह हो सकती है क्‍योंकि अब तो दोनों ओर से ही आतंकी संगठन आमने-सामने रहेंगे. असद सरकार की मदद के लिए रूस और ईरान तो पहले से ही साथ थे लेकिन अब तो हिज्बुल्लाह ने भी साफ कर दिया है कि वो सीरिया का साथ देगा. हिज्बुल्लाह के नए लीडर नईम कासेम ने कहा कि विद्रोहियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए हम सीरिया के साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां

उधर दूसरी तरफ वो विद्रोही हयात तहरीर अल शाम (HTS) है, जो 2016 तक अलकायदा का हिस्‍सा रहा है. भले ही वो खुद को कितना भी उदारवादी दिखाने की कोशिश करे, लेकिन उन्‍हें अब भी दुनिया आतंकियों में ही गिनेगी. ऐसे हालात में सीरिया एक बार फिर वैसी ही तबाही देख सकता है, जो यहां पहले हुई.

यह भी पढ़ें: पेड़ों को रंग-बिरंगे गरम कपड़े क्‍यों पहना रहे लोग?

सीरिया में बरकरार रहेगी अमेरिका की मौजूदगी

इन सभी हालातों ने अमेरिका को ISIS के पुनरुत्‍थान की आशंका ने टेंशन में डाल दिया है. यही वजह है कि मध्य पूर्व के उप सहायक रक्षा सचिव डैनियल शापिरो ने रविवार को कहा कि अमेरिका पूर्वी सीरिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखेगा और इस्लामिक स्टेट के पुनरुत्थान को रोकने के लिए कदम उठाएगा.

शापिरो ने कहा, "हम जानते हैं कि सीरिया में जमीनी अराजक और गतिशील परिस्थितियां आईएसआईएस को सक्रिय होने, बाहरी अभियानों की योजना बनाने की क्षमता खोजने का अवसर दे सकती हैं, और हम उनकी क्षमताओं को कम करने के लिए उन साझेदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस्लामिक स्टेट की स्थायी हार सुनिश्चित करने के लिए, आईएसआईएस लड़ाकों की सुरक्षित हिरासत और विस्थापित व्यक्तियों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम करते रहेंगे."

राष्‍ट्रपति रूस में, पीएम होटल में

बता दें कि सीरिया की राजधानी दमिश्‍क पर विद्रोहियों के कब्‍जा करते ही राष्‍ट्रपति असद परिवार सहित रूस भाग गए. उनके राजनीतिक शरण लेने के दौरान ध्‍यान भटकाने के लिए उनके विमान के क्रैश होने की खबरें छाई रहीं. वहीं पीएम मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्‍ता का हस्‍तांतरण करने की बात कही. इसके बाद एक कथित वीडियो में हथियारबंद लोगों के एक समूह को प्रधान मंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली को उनके कार्यालय से बाहर और फोर सीजन्स होटल तक ले जाते हुए दिखाया गया. 

Trending news