द.कोरिया में राजनीतिक संकट, रक्षा मंत्री ने दिया इस्‍तीफा, दिया था मॉर्शल लॉ लगाने का आइडिया
Advertisement
trendingNow12545113

द.कोरिया में राजनीतिक संकट, रक्षा मंत्री ने दिया इस्‍तीफा, दिया था मॉर्शल लॉ लगाने का आइडिया

South Korea Martial Law: साउथ कोरिया में इस समय अभी भारी राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. मॉर्शल लॉ लगाने का ऐलान और फिर वापसी के घमासान के बीच रक्षा मंत्री ने इस्‍तीफा दे दिया है.

द.कोरिया में राजनीतिक संकट, रक्षा मंत्री ने दिया इस्‍तीफा, दिया था मॉर्शल लॉ लगाने का आइडिया

South Korea President: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अपने रक्षा मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रक्षा मंत्री ने ही देश में मॉर्शल लॉ लगाने का आइडिया दिया था. विपक्षी दलों ने मार्शल लॉ लागू किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है. मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी और अन्य छोटे विपक्षी दलों ने बुधवार को राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया जो मंगलवार रात उनके द्वारा घोषित मार्शल लॉ’ के विरोध में पेश किया गया था.  

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ बांग्‍लादेश को दिया गजब ऑफर, सुनकर हंसी छूट जाएगी!

6 घंटे प्रभावी रहा मॉर्शल लॉ
 
मार्शल लॉ लगभग 6 घंटे तक प्रभावी रहा और इस दौरान यहां की नेशनल असेंबली (दक्षिण कोरिया की संसद) ने राष्ट्रपति के फैसले को खारिज करने के पक्ष में तुरंत मतदान किया, जिससे उनके मंत्रिमंडल को अगली सुबह से पहले ही इस कानून को हटाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: तबाही की शुरुआत का साल है 2025, ये भविष्‍यवाणियां सुनकर कांप जाएगी रूह!

नए रक्षा मंत्री नियुक्‍त

राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया है कि को यून ने रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन के स्थान पर चोई ब्युंग ह्युक को नियुक्त किया है, जो एक सेवानिवृत्त चार सितारा जनरल हैं. साथ ही वे सऊदी अरब में दक्षिण कोरिया के राजदूत हैं.

संसदीय सुनवाई के बाद चोई के कार्यभार संभालने तक उप रक्षा मंत्री किम सोन हो कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे. यह सुनवाई एक औपचारिकता है क्योंकि राष्ट्रपति के पास सांसदों की मंजूरी के बिना प्रधानमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों को नियुक्त करने का अधिकार होता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए

मॉर्शल लॉ लगाने की सिफारिश की थी

यून की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की गई. उन्होंने टेलीविज़न पर दिए गए अपने संबोधन में घोषणा की थी कि उनकी सरकार मार्शल लॉ की घोषणा को हटा रही है उसके बाद से वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं. विपक्षी दलों ने पहले किम के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए एक अलग प्रस्ताव पेश किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने यून को मार्शल लॉ लागू करने की सिफारिश की थी.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्‍या है चीन के BRI प्रोजेक्‍ट में जो पाकिस्‍तान के बाद नेपाल भी दुम हिलाने पर हुआ मजबूर 

किम ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी और जनता को हुई परेशानी और व्यवधान के लिए माफी मांगी थी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार किम ने कहा, ''मार्शल लॉ से संबंधित कर्तव्यों का पालन करने वाले सभी सैनिक मेरे निर्देशों पर काम कर रहे थे और सारी जिम्मेदारी मेरी है.''

72 घंटे में मतदान जरूरी

यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव गुरुवार को संसद में पेश किया गया, जिसका मतलब है कि इस पर शुक्रवार और रविवार के बीच मतदान हो सकता है. नेशनल असेंबली के अधिकारियों के अनुसार, अगर संसद में पेश किए जाने के 72 घंटों के भीतर इस पर मतदान नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन अगर मौजूदा प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाता है या मत विभाजन के जरिए खारिज कर दिया जाता है तो नया प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. (एपी)

Trending news