South Film: आज के दौर में फिल्में देखने वालों के पास कंटेंट का भरमार है. स्क्रॉल करते-करते ही वक्त ऐसे निकल जाता है पती ही नहीं चलता है. कई बार स्क्रॉल करते-करते हम बेकार कंटेंट उठा लेते है और हमारा टाइम खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते है आपका टाइम खराब ना हो तो आप इस फिल्म को तो बिल्कुल भी मत देखना.
आज के वक्त में फिल्में देखने वालों के पास कंटेंट की काफी भरमार है. जिनमें से कभी-कभी तो अच्छा कंटेंट देखने के लिए मिल जाता है और कई बार समय ही बर्बाद हो जाता है. इसके साथ ही दिमाग का कचरा हो जाता है. ऐसे में यदि आप चाहते है कि आपके दिमाग का कचरा ना हो तो भूलकर भी इस फिल्म को मत देखना.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तो बहुत से स्टार्स है लेकिन सभी का जलवा स्क्रीन पर कायम नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना इतना भी आसान नहीं है जितना कैमरे पर देखकर लगता हैं. कुछ स्टार्स का करियर शुरू होते ही खत्म हो जाता है और फिर उन्हें दूसरी फिल्म मिलती भी नहीं है.
हम बात कर रहे है साउथ इंडस्ट्री की 'जगन निर्दोशी' फिल्म के बारे में. ये एक थ्रिलर तेलगु फिल्म है. इस फिल्म में शिवा, संजना गलरानी लीड रोल में हैं. 'जगन निर्दोशी' को संगीत भी कुछ ज्यादा खास नहीं है. फिल्म को डायरेक्ट सखामुरी मल्लिकार्जुन राव द्वारा किया गया था. इस फिल्म को साल 2013 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म 1 घंटा 30 मिनट की है.
इस फिल्म में ना तो क्लाइमेक्स ढंग का है और ना ही कोई स्टोरी में मजा है. फिल्म के विलेन में तो बिल्कुल भी दम नहीं है. फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में जगन अलग-अलग अवसरों पर दो बहनों से मिलता है और वे दोनों उससे प्यार करने लगती है. उसे गुंडों द्वारा बड़ी बहन से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे उसके जीवन में मुश्किलें पैदा होती है.
इस फिल्म को को IMDb वेबसाइट ने केवल 6.5 रेटिंग दी थी. इसे देखने का मतलब है अपने दिमाग का कचरा करने जैसा है. लेकिन आप फिर भी देखना चाहते है तो आप इस फिल्म के यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़