Advertisement
trendingPhotos2610780
photoDetails1hindi

दुनिया के 5 सबसे असुरक्षित देश, महिलाएं तो ना जाएं भूलकर, हो जाती हैं हत्‍याएं

World Most Unsafe Country: महिलाओं की सुरक्षा पूरी दुनिया के लिए मुद्दा है. महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं और वे अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग को लेकर बात करें तो दुनिया के कुछ देशों को महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है.

1/6

Unsafe Countries for Women: ये वो देश हैं जहां महिलाएं ट्रैवल करने की योजना बनाएं तो उन्‍हें थोड़ी सतर्कता रखनी चाहिए. खासतौर पर यदि महिलाएं अकेले जाना चाहती हैं तब तो उन्‍हें अपनी सुरक्षा का बहुत ज्‍यादा ध्‍यान रखने की जरूरत है.

महिलाओं के साथ हिंसा का इंडेक्‍स 'हाई'

2/6
महिलाओं के साथ हिंसा का इंडेक्‍स 'हाई'

इन देशों में महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं बहुत ज्‍यादा होती हैं. जानिए वो कौनसे देश हैं जो महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं कहे जा सकते.

दक्षिण अफ्रीका महिलाओं के लिए सबसे ज्‍यादा असुरक्षित

3/6
दक्षिण अफ्रीका महिलाओं के लिए सबसे ज्‍यादा असुरक्षित

महिला यात्रियों के लिए दक्षिण अफ्रीका दुनिया में सबसे ज्‍यादा खतरनाक देशों की लिस्‍ट में टॉप पर है. यहां की स्‍थानीय महिलाएं ही यहां रात में अकेले चलने में खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं. वहीं महिलाओं की हत्‍याओं के मामले में भी दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है.

ब्राजील और रूस

4/6
ब्राजील और रूस

ब्राजील भले ही मौज-मस्‍ती के लिए बेस्‍ट हॉलीडे डेस्टिनेशन लगे लेकिन यह देश महिलाओं की जानबूझकर हत्या करने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. रूस महिलाओं के लिए असुरक्षित देशों की लिस्‍ट में भले ही तीसरे नंबर पर है लेकिन यह महिलाओं की जानबूझकर हत्या करने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर है. वहीं असुरक्षित देशों की लिस्‍ट में मेक्सिको चौथे नंबर पर है.

ईरान और डोमिनिकन गणराज्‍य

5/6
ईरान और डोमिनिकन गणराज्‍य

महिलाओं के सबसे खतरनाक और असुरक्षित देशों की सूची में पांचवा नंबर ईरान का है. इस देश में महिलाओं के अधिकारों को लेकर ही बहुत भेदभाव होता है. ऐसे में य‍हां महिलाओं की सुरक्षा की बात करना ही बेमानी है. इसके बाद लिस्‍ट में छठवें नंबर पर  डोमिनिकन गणराज्य और मिस्‍त्र सातवे नंबर पर आता है. मिस्‍त्र में केवल 47 फीसदी महिलाएं ही रात में अकेले चलने पर खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.

भारत नौवें नंबर पर

6/6
भारत नौवें नंबर पर

महिलाओं के लिए असुरक्षित देशों की लिस्‍ट में 8वें नंबर पर मोरक्को, 9वें नंबर पर भारत और दसवें नंबर पर थाईलैंड है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़