Advertisement
trendingPhotos2610788
photoDetails1hindi

2 घंटा 37 मिनट की वो तमिल फिल्म, जिसने फेरा सब एक्शन-थ्रिलर फिल्मों पर पानी, इसके आगे 'महाराजा' भी फेल

Suspense Action Thriller Movie: आपको भी हैं फिल्में देखने का शौक, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या देखें और क्या न देखें. फिल्मों को देखने वाले शौकीन लोगों के लिए कंटेंट का भरमार है. ऐसे में कई लोगों का वक्त स्क्रॉल करते हुए ही गुजर जाता है. फिर भी समझ नहीं आता कि आखिर क्या देखें. ऐसे में हम आपके लिए 'What to Wach' सीरीज लेकर आए हैं.  

साउथ सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म

1/6
साउथ सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म

Tamil Suspense Thriller Movie: अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन हो और आपको सस्पेंस-थ्रिलर एक्शन फिल्में देखना ज्यादा पसंद है तो हम आपके लिए जबरदस्त फिल्म ढूंढ कर लाए हैं. वैसे तो इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की फिल्में रिलीज हो रही है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है. देखा जाए तो बीते सालों में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, वूट, हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ से लेकर बॉलीवुड सभी फिल्में जमकर अपना धूम मचा रही है.  

क्लाइमेक्स देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

2/6
क्लाइमेक्स देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

ऐसे में अगर आप साउथ की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना चाहते है तो हम आज आपको धमाकेदार फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 'महाराजा' की भी बाप है. आपको अगर महाराजा की स्टोरी पसंद आई है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा और लड़ाई-झगड़ा देखकर भी मजा आ जाएगा. साथ ही आप फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'थेरी'

3/6
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'थेरी'

इस सस्पेंस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'थेरी'. ये फिल्म 2 घंटा 37 मिनट की है. इसमें आपको एक्टर विजय थलापति लीड रोल में नजर आएंगे. विजय के साथ आपको सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन भी नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी और एक्शन सीन देखकर तो आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. ये फिल्म साल 2016 में आई थी और इसने 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

लीड रोल में विजय

4/6
लीड रोल में विजय

'थेरी' फिल्म की स्टोरी में विजय का लीड रोल है और उनके साथ टीचर का किरदार एमी जैक्सन ने निभाया है. विजय की पत्नी का किरदार सामंथा ने निभाया था. इस फिल्म की कहानी एक शख्स केरल में बेकरी चलाता है. जिसे हिंसा बिल्कुल पसंद नहीं है और अपनी 5 साल की बेटी निवेदिता के साथ शांति और सुकून की जिंदगी जी रही है. जोसेफ की दोस्ती जल्द ही बेटी की टीचर से हो जाती है.  

इसके आगे 'महाराजा' भी फेल

5/6
इसके आगे 'महाराजा' भी फेल

वहीं टीचर को जब बेकरी चलाने वाले शख्स का बीता हुआ कल यानी पास्ट पता चलता है तो सभी हैरान रह जाते हैं. वह एक डेरिंग पुलिस इंस्पेक्टर है जो अपने परिवार के बर्बाद होने के बाद बेटी के लिए दुश्मनों को तबाह कर देता है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. ये आसानी से कहीं भी आपको मिल जाएगी. इस फिल्म में सबसे इंपोर्टेंट क्लाइमेक्स है. जिसे देखना आप बिल्कुल न भूलें. इस फिल्म के आगे 'महाराजा' भी फेल है.

विलेन ने निभाया खतरनाक खलनायक का रोल

6/6
विलेन ने निभाया खतरनाक खलनायक का रोल

फिल्म थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और ये 75 करोड़ रुपए में बनी थी. फिल्म थेरी में विलेन का रोल महेंद्रन ने भी जबरदस्त निभाया था. बता दें कि उन्होंने फिल्म में एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. एटली ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की 'जवान' को भी डायरेक्ट किया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़