Houthi Rebel Attack News: हूती यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्सों पर नियंत्रण रखते हैं. वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर से ही व्यापारिक जहाजों पर हमला कर रहे हैं.
Trending Photos
Houthi Rebel Attack News: यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अदन की खाड़ी में किए गए मिसाइल हमले में दो जहाजों को नुकसान पहुंचा. अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने बताया कि रविवार देर रात एक एंटी शिप बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल से एंटीगुआ एवं बारबूडा के झंडे वाले मालवाहक जहाज नॉर्दर्नी को निशाना बनाया गया, जिससे जहाज पर आग लग गई. जहाज पर सवार सभी लोगों को उतारना पड़ा. सेना ने कहा कि उस जहाज पर दो बार मिसाइल से हमला किया गया..
ब्रिटिश सेना के समुद्री व्यापार परिचालन केंद्र ने भी अदन के इस इलाके में हमले होने की सूचना देते हुए कहा कि नुकसान पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि जहाज को मिसाइलों और ड्रोन दोनों से निशाना बनाया गया.
लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज को बनाया निशाना
हूती विद्रोहियों ने दूसरे हमले में बैलिस्टिक मिसाइल से अदन की खाड़ी में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज ताविशी को निशाना बनाया.
सारी ने दावा किया कि हमला अरब सागर में किया गया हालांकि इसका कोई सबूत नहीं दिया गया है. डाटा से पता चलता है कि हमले के समय ताविशी अदन की खाड़ी में था.
सेंट्रल कमान ने कहा, 'ताविशी को नुकसान हुआ है लेकिन वह आगे बढ़ रहा है.' सेना ने कहा कि हूती द्वारा जहाज पर दागी गई दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल को एक युद्धपोत ने गिरा दिया.
सारी ने एक युद्धपोत पर भी हमले का दावा किया लेकिन इस हमले की पुष्टि नहीं हुई.
नवंबर से जारी हैं हूती विद्रोहियों के हमले
हूती यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्सों पर नियंत्रण रखते हैं. वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर से ही व्यापारिक जहाजों पर हमला कर रहे हैं.
हूती विद्रोहियों के हमलों ने ग्लोबल शिपिंग को बाधित किया है. जहाजों को पास के स्वेज नहर से बचने और अफ्रीका के आसपास व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया. हूतियों के एक्शन को लेकर आशंका जताई जाती रही है इजरायल-हमास युद्ध व्यापक रूप से मध्य पूर्व में फैल सकता है और अस्थिरता ला सकता है.
(इनपुट - एजेंसी)