Airbnb के चलते लिया गया बड़ा फैसला, यहां घर खरीदने वालों पर 100 प्रतिशत लगेगा टैक्स
Advertisement
trendingNow12603280

Airbnb के चलते लिया गया बड़ा फैसला, यहां घर खरीदने वालों पर 100 प्रतिशत लगेगा टैक्स

Property Tax: इस प्रस्ताव में केवल विदेशी खरीदारों पर टैक्स लगाने की बात नहीं है, बल्कि एयरबीएनबी जैसे प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली किराए की प्रॉपर्टीज पर भी ज्यादा टैक्स लगाने की योजना है.

Airbnb के चलते लिया गया बड़ा फैसला, यहां घर खरीदने वालों पर 100 प्रतिशत लगेगा टैक्स

Airbnb Housing Crisis: पिछले कुछ समय से दुनिया भर में घरों की बढ़ती कीमतें और किराएदारों के लिए मुश्किल हालात चर्चा का विषय हैं. किराए पर ठहरने के लिए वैसे तो अब कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन कुछ महंगे भी हैं. इन सबके बीच स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है. उन्होंने गैर-यूरोपीय संघ के खरीदारों पर 100 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि बहुत ज्यादा Airbnb हैं, लेकिन असली समस्या घरों की कमी है. यह कदम समस्या का कितना हल करेगा देखने वाली बात होगी.

'घरों की भारी कमी है'

दरअसल, सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री सांचेज ने बताया कि 2023 में गैर-यूरोपीय खरीदारों, जैसे अमेरिका और ब्रिटेन से आने वालों ने करीब 27000 घर खरीदे, लेकिन इन घरों का इस्तेमाल रहने के लिए नहीं किया गया. इसके बजाय ये घर किराए पर देने या व्यापारिक मुनाफे के लिए खरीदे गए. प्रधानमंत्री का मानना है कि जब देश में घरों की भारी कमी है, तब इस तरह की गतिविधियों को रोकने की जरूरत है.

'खरीदारों पर टैक्स लगाने की बात'

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रस्ताव में केवल विदेशी खरीदारों पर टैक्स लगाने की बात नहीं है, बल्कि एयरबीएनबी जैसे प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली किराए की प्रॉपर्टीज पर भी ज्यादा टैक्स लगाने की योजना है. पीएम ने कहा कि शॉर्ट-टर्म किराए पर दिए जाने वाले अपार्टमेंट को बिजनेस की तरह टैक्स देना होगा. स्पेन में पर्यटन के कारण बार्सिलोना, मैड्रिड और समुद्री इलाकों में शॉर्ट-टर्म रेंटल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.

योजना को लेकर सवाल भी

हालांकि इन सबके बीच इस योजना को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म गिलमार ने इस कदम को दिखावटी बताया और कहा कि यह योजना प्रभावी नहीं होगी. उसने कारण बताया कि जिन घरों की इसे जरूरत है वे उन प्रॉपर्टीज से अलग हैं, जो विदेशी खरीदारों द्वारा खरीदी जाती हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री की अल्पमत सरकार को इस प्रस्ताव को संसद से पास कराने में भी मुश्किल हो सकती है.

बता दें कि स्पेन की सरकार पहले ही घरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है. हाल ही में एक सार्वजनिक आवास निकाय को 3,300 घर और 2 मिलियन वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई गई है ताकि ज्यादा घर बनाए जा सकें. हालांकि सरकार के गठबंधन साथी, सुमार पार्टी, ने इस कदम को नाकाफी बताते हुए और सख्त कदम उठाने की मांग की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि स्पेन इस आवास संकट से कैसे निपटता है.

Trending news